Moving In With Malaika Review: रंग नहीं जमा मलाइका के शो का; स्क्रिप्टेड ड्रामा में न स्टोरी और न इमोशन, सिर्फ है बोरिंग प्रमोशन
Malaika Arora Show: ओटीटी पर अब हर तरह के कंटेंट की भरमार है. नए लोग अच्छा सिनेमा और अच्छे शो ला रहे हैं. ऐसे में बिल्कुल जरूरी नहीं कि किसी सेलेब्रिटी का शो ही एंटरटेन करे. मलाइका अरोड़ा की जिंदगी की झलक देने वाले शो, मूविंग इन विद मलाइका का पहला एपिसोड आया है. यह निराश करता है.
Malaika Arora Career: मलाइका अरोड़ा एक्ट्रेस नहीं हैं. उनकी थोड़ी-बहुत पहचान बॉलीवुड फिल्मों में किए चुनिंदा आइटम नंबरों पर डांस के लिए हैं. वह बॉलावुड के रसूखदार खान परिवार की बहू रही हैं और लंबे समय तक वह इसके लिए सुर्खियों में रहीं. बीते वर्षों से वह पति अरबाज खान से अलगाव और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रोमांस के कारण चर्चाओं में हैं. आए दिन जिम, क्लब और फिल्मी पार्टियों में आते-जाते उत्तेजक पोज में खिंचाई तस्वीरें उन्हें लोगों की नजरों में लाती हैं. अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मलाइका का जीवन बताने वाला शो आया है, मूविंग इन विद मलाइका. इसका पहला एपिसोड कल रिलीज हुआ और किसी लिहाज से न आपकी कोई जानकारी बढ़ाता है, न मलाइका के जीवन के ऐसे स्ट्रगल दिखाया है, जो किसी को हौसला दें या आदर्श की तरह सामने आएं. यह पूरी तरह से एक पीआर एक्सरसाइज लगता है, जिससे खुद मलाइका भी खास फायदा नहीं होने वाला. सिवा इसके कि उन्हें डांस के कुछ और मंच मिल जाएं.
तारीफों के पुल और मलाइका का डर
नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड वाइव्स के दो सीजन आकर फ्लॉप हुए हैं. मूविंग इन विद मलाइका भी उसी रास्ते पर है. बल्कि यह मेकिंग के लिहाज से उससे कहीं कमजोर है. स्क्रिप्ट लिखकर तैयार किए इस शो के पहले एपिसोड में करीना कपूर-फराह खान-नेहा धूपिया और मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर मलाइका की तारीफों के पुल बांधते हुए बताते हैं कि वह मजबूत महिला हैं. मगर इसका कोई सबूत वह अपनी बातों में नहीं देते. पहले एपिसोड में इस बात से ड्रामा क्रिएट करने की कोशिश है कि मलाइका का साल भर पहले कार एक्सिडेंट हुआ था और उन्हें फिर से स्टेयरिंग थामने में डर लग रहा है. क्या वह अपने डर को जीत पाएंगीॽ यह दूसरे एपिसोड में पता चलेगा. लेकिन सचमुच यह सोचने वाली बात है कि किसे इसमें दिलचस्पी है कि मलाइका कार चलाएंगी या नहींॽ
बात पैसों की
मलाइका और उनकी तारीफ में पुल बांधने वाले सेलेब यहां बताते हैं कि वह बहुत बहादुर हैं, जो अपनी निजी जिंदगी की बातें पब्लिक में करने जा रही हैं. यह काम बिल्कुल आसान नहीं हैं. मलाइका बताती हैं उन्होंने अपने करीबियों से राय ली कि क्या यह शो करना चाहिए और सबने कहा कि जरूर करना चाहिए क्योंकि यह बहुत साहसपूर्ण काम है. लेकिन यहीं मलाइका बताती है कि उनके बेटे से भी शो के बारे में पूछना जरूरी था और उसने कहा कि जरूर करना चाहिए. फिर वह इशारों में बताती है कि बेटे के हिसाब से यह शो पैसों के लिए करना जरूरी है. शो का पहला एपिसोड मलाइका के जीवन के बारे में ऐसा कुछ नहीं बताता जो पहले से पब्लिक डोमेन में न हो. यह भी लोग जानते हैं कि मलाइका ने शादी के लिए आगे रह कर अरबाज से पूछा था.
इन नहीं, आउट
फराह खान पहले एपिसोड में एंकर की तरह लगती हैं, जो मलाइका से या तो सवाल करती हैं या किसी मुद्दे पर बात छेड़ती हैं. शो में मलाइका की मैनेजर कुछ इस अंदाज में बातें करती हैं कि मलाइका के पास स्क्रिप्ट्स का ढेर लगा है, एक के बाद एक ऑफर आ रहे हैं और मलाइका को न तो इन स्क्रिप्ट्स में दिलचस्पी है और न फुर्सत. वाकई यह बेहद नकली लगता है. शो को प्रोफेशनल ढंग से शूट करने के बजाय काम चलाऊ अंदाज में शूट किया गया है. फराह बिल्कुल इंप्रेस नहीं करतीं और उनके बोलने का अंदाज किसी शो के लायक कतई नहीं है. स्क्रिप्ट के स्तर पर इसे इतना खराब लिखा गया है कि शो का डिजाइन ही नकली लगता है. ऐसे में इमोशन निकल कर आना संभव नहीं है. करीब आधे घंटे के पहले एपिसोड में ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि मूविंग इन विद मलाइका के दूसरे या आने वाले अन्य एपिसोड का इंतजार किया जाए. इसे आप अपनी लिस्ट से ‘आउट’ रख सकते हैं.
शोः मूविंग इन विद मलाइका
प्लेटफॉर्मः डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सितारेः मलाइका अरोड़ा, फराह खान, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया
रेटिंग *1/2
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं