Sridevi Mithun Chakraborty Affair: बॉलीवुड में शादी के बाद भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर कोई नई बात नहीं है. कई एक्टर शादीशुदा होने के बावजूद खूबसूरत एक्ट्रेसेस के प्यार में पड़कर अपना बसा-बसाया घर बर्बाद कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ हुआ था. कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान मिथुन श्रीदेवी (Sridevi) के प्यार में पड़ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी और इसकी भनक किसी को नहीं लगी थी. हालांकि, काफी छुपाने के बावजूद इस शादी की भनक जब मिथुन की पत्नी योगिता बाली को हो गई तो घर में हंगामा होना तय था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी ने उठाया ऐसा कदम
 ऐसा ही हुआ और मिथुन का परिवार टूटने की कगार पर आ गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगिता को इस बात से इतना गहरा सदमा लगा था कि उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश कर डाली थी. मिथुन की इस घटना से पैरों तले जमीन खिसक गई थी और उन्होंने आनन-फानन में श्रीदेवी से रिश्ता तोड़ने की ठान ली थी. इस बात से श्रीदेवी का दिल टूट गया और इस तरह मिथुन से उनका रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया था. 


बोनी कपूर से हुई श्रीदेवी की शादी
मिथुन से रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी के दिल के तार प्रोड्यूसर बोनी कपूर से जुड़े और 1996 में उन्होंने शादी करके घर बसा लिया. इसके बाद वो दो बेटियों जाह्नवी और ख़ुशी कपूर की मां बनीं और अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं. श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी कपूर ने अपनी बीवी मोना शौरी कपूर को तलाक दे दिया था. श्रीदेवी मोना की बहुत अच्छी दोस्त थीं. वहीं, मिथुन की बात करें तो श्रीदेवी से रिश्ता तोड़कर उन्होंने अपनी शादी बचा ली और योगिता से उनकी शादी टूटते टूटते बच गई. योगिता और मिथुन के तीन बेटे और एक बेटी हैं.