Raj Kapoor Krishna Malhotra Marriage: बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर (Raj Kapoor)  ने कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने मेरा नाम जोकर (Mera Naam Joker), आवारा, तीसरी कसम, जिस देश में गंगा बहती है, संगम जैसी कई फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा को नई पहचान देने में मदद की. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रही है. उनका नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा जिनमें से नर्गिस (Nargis) और वैजयंतीमाला (Vaijayantimala) के नाम शामिल हैं. इन एक्ट्रेसेस के साथ राज कपूर के अफेयर के किस्से काफी मशहूर रहे लेकिन उनकी शादी अरेंज मैरिज हुई. उनकी शादी किस्से और कैसे हुई, ये आज हम आपको बताते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कैसे हुई थी शादी, ये है दिलचस्प किस्सा
राज कपूर की शादी 1946 में कृष्णा मल्होत्रा से हुई थी. इनकी शादी के पीछे बेहद दिलचस्प किस्सा छुपा है। दोनों की शादी राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर ने करवाई थी. दरअसल, वो अपनी नाटक कंपनी को लेकर रीवा गए थे. इस दौरान उनके दोनों बेटे राज कपूर और शम्मी कपूर भी गए थे. राज कपूर की उम्र तब 22 साल की थी. जब पृथ्वीराज कपूर रीवा पहुंचे तो वहां के आईजी करतार नाथ मल्होत्रा थे जिन्हें पृथ्वीराज कपूर की पूरी टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 



कृष्णा बनीं कपूर खानदान की बहू
कुछ दिनों में करतार नाथ और पृथ्वीराज कपूर अच्छे दोस्त बन गए. यहीं उन्होंने करतारनाथ की बेटी कृष्णा मल्होत्रा को देखा, कृष्णा उन्हें बेटे राज कपूर के लिए बिलकुल परफेक्ट लगीं. उन्होंने करतार नाथ से अपने बेटे के लिए बेटी का हाथ मांगा और शादी तय कर दी. राज कपूर बारात लेकर रीवा आए और शादी की सभी रस्में करतार नाथ में सरकारी बंगले में हुईं.इसके बाद दोनों मुंबई आ गए. कृष्णा ने कपूर खानदान में अपनी जगह बनाई और पूरे परिवार को एकजुट रखने में मदद की. वो और राजकपूर के पांच बच्चे हुए जिनमें रीमा, ऋतु, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रणधीर कपूर शामिल हैं.