Himachal News: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग शुरू करेगा विभिन्न पोस्ट कोड के लिए भर्ती प्रक्रिया, आयोग ने भेजा प्रस्ताव
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2591423

Himachal News: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग शुरू करेगा विभिन्न पोस्ट कोड के लिए भर्ती प्रक्रिया, आयोग ने भेजा प्रस्ताव

Himachal Pradesh Recruitment News: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग जल्द विभिन्न पोस्ट कोड के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. वहीं, आयोग के माध्यम से 80 पोस्ट कोड में विभिन्न विभागों में कुल 1,423 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

Himachal News: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग शुरू करेगा विभिन्न पोस्ट कोड के लिए भर्ती प्रक्रिया, आयोग ने भेजा प्रस्ताव

Himachal Recruitment News: अब नई भर्ती परीक्षाओं को सिंगल विंडो सिस्टम के जरिये जल्द शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, 80 पोस्ट कोड के तहत 1,423 पदों की भर्ती प्रक्रिया भी अब आगे बढ़ने की उम्मीद है. दो साल से भर्तियों का इंतजार कर रहे प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए यह बड़ी राहत होगी. 

बीते वर्ष भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के दौर में विज्ञापित भर्तियों के पात्र अभ्यर्थियों को कम से कम दो साल अधिकतम आयु सीमा में राहत देने की तैयारी भी प्रदेश सरकार की है. इस सिलसिले में राज्य चयन आयोग ने प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा है. उम्मीद है कि नए साल में इस पर फैसला होगा. 80 पोस्ट कोड में प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 1,423 पदों पर भर्ती की जाएगी.

HAS Exam Results: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS परीक्षा का रिजल्ट, इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

इसमें जेबीटी, जेओए, आईटी सहित विभिन्न पद शामिल हैं. सबसे अधिक 400 के करीब पद जेबीटी के भरे जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से युवाओं का रोजगार के लिए इंतजार समाप्त हो जाएगा. उधर, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि पूर्व में शुरू हुई भर्ती प्रक्रियाएं लगभग पूरी कर दी गई हैं. 

सरकार की ओर से निर्देश मिलते ही 80 पोस्ट कोड की भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी के लिए जल्द एजेंसी फाइनल भी जल्द कर ली जाएगी. साथ ही ओटीए के पदों को भरने के लिए पायलट भर्ती आयोग ने एडसिल एजेंसी के जरिये करवाई थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार किसी अन्य एजेंसी की तलाश में है, ताकि परीक्षाओं के आयोजन में अधिक बजट खर्च न हो. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news