Raj Kapoor Holi: मशहूर थी आरके स्टूडियो की होली; खूब रंग-बिखेरा शो मैन ने, लेकिन क्या आप जानते हैं...
Bollywood Holi: राज कपूर ने करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्माण किया. दस फिल्मों के खुद डायरेक्टर रहे. उनकी फिल्मों का संगीत आज भी खूब सुना जाता है. होली पर आरके स्टूडियो के रंग में सराबोर होने सैकड़ों लोग पहुंचते थे. मगर जब उनकी फिल्मों की बात आती है, तो यह तथ्य आपको हैरान कर देता है कि...
Bollywood Holi Songs: आज राज कपूर भी नहीं हैं और उनका आरके स्टूडियो भी बिक चुका है. मगर हर होली पर बॉलीवुड और मीडिया उनकी होली को याद करते हैं. एक दौर था जब राज कपूर की होली के निमंत्रण का इंतजार फिल्म इंडस्ट्री का हर व्यक्ति करता था. तमाम सितारे आरके स्टूडियो की होली में पहुंचते थे. राज कपूर बहुत जोर-शोर से इस त्यौहार को मनाते थे. आरके स्टूडियो में रंगीन पानी से एक हौद भर दिया जाता था और आने वाले हर व्यक्ति को पहले उसमें खुद डुबकी लगानी पड़ती थी. बड़े-बड़े सितारे और निर्माता-निर्देशक राज कपूर के होली कार्यक्रम में पहुंचते थे. खुद राज कपूर ढोलक लेकर नाचना-बजाना शुरू कर देते थे.
चकित हैं जानकार
अपनी निजी जिंदगी में राज कपूर जितने खुशमिजाज थे, पर्दे पर उनके रोल उतने ही संजीदा और सीधे-सादे इंसान के होते थे. वह हिंदी पर्दे के चार्ली चैपलिन थे. उन्होंने न केवल फिल्मों का निर्माण किया बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन किया. परंतु खास बात यह है कि अपनी जिंदगी में साल-दर-सा जोरदार होली मनाने वाले राज कपूर ने अपनी किसी फिल्म में कभी कोई होली गीत नहीं रखा. यह बहुत ही आश्चर्य चकित करने वाली बात है कि जो राज कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ इन फिल्मों के मधुर गीतों के लिए याद किए जाते हैं, उन्होंने अपनी फिल्म में किसी होली गीत को जगह नहीं दी. सिनेमा के जानकारों को यह बात चकित कर सकती है.
ढूंढते रह जाओगे
वास्तव में कई ऐसे गाने हैं, जो हर होली पर बजते हैं. लोग उन्हें सुनते और उन पर झूमते हैं मगर जरूरी नहीं कि उन्होंने वह फिल्म देखी है. ऐसे में यही लगता है कि अपनी फिल्मों में बेहतीन संगीत तैयार कराने वाले राज कपूर ने कभी अपनी फिल्मों में होली के गीत रखे होते तो वह आज भी कैसी धूम मचा रहे होते. उनकी आग, बरसात, आवारा, श्री 420, संगम, मेरा नाम जोकर, बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम, प्रेम और राम तेरी गंगा मैली आप देख लीजिए. इन फिल्मों में एक से बढ़ एक रोमांटिक गाने हैं. प्यार का इजहार करने वाले और दर्द भरे भी. इनमें नाचने-झुमाने वाले म्यूजिकल भी हैं, परंतु एक भी होली गीत आपको नहीं मिलेगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे