Rajesh Khanna Career: जो लोग आराधना, कटी पतंग, अमर प्रेम, दाग और अवतार जैसी फिल्में देख कर सुपरस्टार राजेश खन्ना के फैन बने थे, वे जिस बात की कल्पना नहीं कर सकते थे, वह 2008 में हुई थी. लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने वाले राजेश खन्ना अचानक एक फिल्म में कमबैक करते नजर आए और फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई. मगर जब फिल्म रिलीज हुई तो देखने वालों को इतनी निराशा हुई कि उन्होंने न केवल राजेश खन्ना की तीखी आलोचना की बल्कि फिल्म के डायरेक्टर को भी उन्हें ऐसा रोल देने के लिए खूब खरी-खरी बातें सुनाई. फिल्म का नाम था, वफाः अ डेडली लव स्टोरी. इसका निर्देशन किया था राखी सावंत के भाई, राकेश सावंत ने.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उड़ गए लोगों के होश
अपने दौर में रोमांस के किंग कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने फिल्म वफा की एक्ट्रेस लैला खान के साथ ऐसे हॉट सीन दिए थे कि देखने वालों के होश उड़ गए. बेहद बोल्ड दृश्यों वाली इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना को सिर्फ नेगेटिव रिव्यू मिले. ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म को सिर्फ एक स्टार की रेटिंग दी. परंतु सबको दुख इस बात का था कि राजेश खन्ना ने ऐसा काम किया. फिल्म एक रईस बिजनेसमैन अमृतलाल चोपड़ा (राजेश खन्ना) की कहानी थी, जो अपने से कहीं कम उम्र की युवती बीना (लैला खान) से शादी कर लेता है. मगर वह दमे का मरीज है और पत्नी को किसी तरह संतुष्ट नहीं कर पाता. बीना ड्राइवर के साथ मिलकर उसकी हत्या करा देती है. हत्या को इस तरह पेश किया जाता है, मानो दुर्घटना हुई है. परंतु कुछ समय बाद अमृतलाल चोपड़ा की तरह दिखने वाला व्यक्ति आता है और खुद को बीना का पति बताता है.


फैन्स कहीं नहीं जाते
वफाः अ डेडली लव स्टोरी हर स्तर पर बहुत कमजोर फिल्म थी और बिल्कुल नहीं चली. परंतु इस फिल्म ने राजेश खन्ना के फैन्स को हिला दिया. राजेश खन्ना ने इस फिल्म के बाद भी कमबैक की कोशिशें जारी रखीं परंतु उन्हें कामयाबी नहीं मिली. अंततः वह कैंसर का शिकार होकर बीमार हो गए. आखिर में वह एक पंखे के ब्रांड अंबेसडर के रूप में सामने आए और उन्होंने एक विज्ञापन किया, जिसमें वह कहते हैं कि मेरे फैन्स कहीं नहीं गए. इस विज्ञापन में लोगों ने उनकी आखिरी झलक देखी. लंबी बीमारी के बाद 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं