राजस्थान के इस कद्दावर नेता का खून से तिलक कर चुके हैं नरेश मीणा, रग-रग में बगावती तेवर

Naresh Meena: राजस्थान में देवली-उनियारा (टोंक) में विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का थप्पड़ कांड सुर्खियों में है. बुधवार को वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद बुधवार रात इलाके के समरावता गांव में बवाल हुआ. जानें कौन हैं नरेश मीणा?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2024, 02:28 PM IST
  • जानें क्या है पूरा मामला
  • 50 से ज्यादा लोग घायल
राजस्थान के इस कद्दावर नेता का खून से तिलक कर चुके हैं नरेश मीणा, रग-रग में बगावती तेवर

नई दिल्लीः Naresh Meena: राजस्थान में देवली-उनियारा (टोंक) में विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का थप्पड़ कांड सुर्खियों में है. बुधवार को वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद बुधवार रात इलाके के समरावता गांव में बवाल हुआ. इसमें 10 पुलिकर्मियों समेत करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. 

जानें क्या है पूरा मामला

समरावता गांव में उपचुनाव के दौरान वोटिंग का बहिष्कार किया गया था. ग्रामीणों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी धरने पर बैठे थे. उन्होंने अधिकारियों पर जबरदस्ती मतदान कराने का आरोप लगाया. इस पर एसडीएम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो नरेश मीणा ने उनको कथित रूप से थप्पड़ मार दिया. वोटिंग के बाद ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टियों को रोकने का प्रयास किया. फिर गुस्साए लोगों ने कथित रूप से एसपी विकास सांगवान की गाड़ी में तोड़फोड़ की. 

50 से ज्यादा लोग घायल

पुलिस ने बुधवार रात नरेश मीणा को हिरासत में लिया लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस के जवानों को घेर लिया. वे मीणा को छुड़ाकर ले गए. बुधवार रात गांव में बवाल हुआ. 50 से ज्यादा लोग घायल हैं और 60 से ज्यादा गाड़ियों में आगजनी की गई है. 

पुलिस ने मीणा को पकड़ा

वहीं गुरुवार सुबह नरेश मीणा समरावता गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. वहीं राजस्थान में आरएएस एसोसिएशन हड़ताल पर है. 

वहीं नरेश मीणा पर 23 मामले दर्ज हैं जिनमें से 7 में गिरफ्तारी होनी है. वहीं एसडीएम अमित चौधरी ने नरेश मीणा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

कौन है नरेश मीणा?

राजस्थान के बारां जिले के रहने वाले नरेश मीणा कांग्रेस के बागी हैं. देवली-उनियारा सीट से पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने टिकट मांगा था लेकिन उन्हें कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बनाया. इस पर नरेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और 44 हजार वोट लेकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट ने महज 5 हजार वोट से जीत हासिल की. 

किरोड़ीलाल मीणा के नजदीकी रहे नरेश मीणा को सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि नरेश मीणा का राजनीतिक करियर 2003 में शुरु हुआ था. वह किरोड़ीलाल मीणा के खास बन गए. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2017 में जयपुर में मीणा समाज की रैली में अपने अंगूठे पर कट लगाकर किरोड़ी लाल मीणा के सिर पर खून से तिलक किया था.

यह भी पढ़िएः Delhi Pollution: घने स्मॉग की चपेट में आया पूरा दिल्ली NCR, 400 पार AQI के साथ बढ़ी लोगों की मुश्किलें 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़