डिंपल के घर छोड़ने के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में थे Rajesh Khanna, लिव इन में रहने के बावजूद नहीं की शादी!
Rajesh Khanna Tina Munim Break Up: टीना जब भी शादी की बाद छेड़तीं,काका डिंपल को तलाक देने की बात कहकर उन्हें टाल देते. ऐसा काफी समय तक चलता रहा और राजेश खन्ना ने डिंपल को तलाक नहीं दिया.
Rajesh Khanna Tina Munim Affair: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के नाम से फेमस राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की दीवानगी केवल फैन्स के बीच ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस के बीच भी जमकर थी. यही वजह है कि शादीशुदा होने के बावजूद काका का स्टारडम कभी कम नहीं हुआ और न ही हीरोइनों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी कम हुई. राजेश खन्ना ने 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी कर खासकर लड़कियों का दिल तोड़ दिया था लेकिन उनके साथ काम करने वाली हीरोइनें कभी उनके चार्म से नहीं बच पाईं. यही वजह रही कि राजेश खन्ना शादीशुदा हैं, ये बात जानने के बावजूद टीना मुनीम खुद को उनके प्यार में पड़ने से नहीं रोक पाई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इनकी प्रेम कहानी तब परवान चढ़ी जब राजेश खन्ना के डिंपल से रिश्ते बिगड़ चुके थे और वो काका का घर छोड़कर चली गई थीं. इस दौरान राजेश खन्ना भी खुद को अकेला महसूस कर रहे थे तो वो भी टीना के प्यार में पड़ गए. कहा जाता है कि ये दोनों इतने ज्यादा करीब आ चुके थे कि एक ही टूथब्रश यूज किया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माननें तो डिंपल के घर छोड़ने के बाद टीना काका के घर में शिफ्ट हो गई थीं.
टीना काका के साथ अपन रिश्ते को लेकर सीरियस थीं और उनसे शादी के सपने देखने लगी थीं.वो उनसे शादी करके अपना घर बसाना चाहती थीं लेकिन राजेश खन्ना को इसके लिए डिंपल को तलाक देना पड़ता. टीना जब भी शादी की बाद छेड़तीं,काका डिंपल को तलाक देने की बात कहकर उन्हें टाल देते. ऐसा काफी समय तक चलता रहा और राजेश खन्ना ने डिंपल को तलाक नहीं दिया. काफी इंतजार करने के बाद जब दाल नहीं गली तो टीना काका को छोड़कर जाने लगीं. राजेश खन्ना ने उन्हें बहुत दिलासा दिया लेकिन टीना नहीं मानीं और आख़िरकार ये रिश्ता हमेशा हमेशा के लिए टूट गया.