जब Salman Khan की इस बात से बुरी तरह तिलमिला गए थे राज कुमार, कह दी थी ये बात
Rajkumar Movies: किस्सा कुछ यूं है कि फिल्म `मैने प्यार किया` के मेकर सूरज बड़जात्या ने इस सुपरहिट फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स को बुलाया गया था. इन्हीं में से एक राज कुमार भी थे.
Raj Kumar Life Facts: राज कुमार (Raj Kumar) की अक्खड़ मिजाजी के किस्से बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं. बताते हैं कि राज कुमार बिना ये सोचे कि सामने वाले को बुरा लग सकता है कुछ भी बोल दिया करते थे.हालांकि, एक बार खुद राज कुमार के साथ कुछ ऐसा हो गया था जिसके चलते उन्हें भारी बुरा लग गया था. असल में यह पूरा मामला एक सक्सेस पार्टी का था जिसमें राज कुमार को बतौर मेहमान बुलाया गया था. हालांकि, इस सक्सेस पार्टी में राज कुमार से सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ ऐसा कह दिया था कि वे आग बबूला हो गए थे. क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं.
फिल्म मैंने प्यार किया की सक्सेस पार्टी का था वाकया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वाकया साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैने प्यार किया' का बताया जाता है. इस फिल्म से सलमान खान बतौर हीरो यानी लीड रोल में नजर आए थे. सलमान खान इससे पहले साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके थे. इस फिल्म में सलमान खान का छोटा सा साइड रोल था. बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि फिल्म 'मैने प्यार किया' के मेकर सूरज बड़जात्या ने इस सुपरहिट फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स को बुलाया गया था. इन्हीं में से एक राज कुमार भी थे.
सलमान खान की कही ये बात राज कुमार को चुभ गई थी.
कहते हैं कि सक्सेस पार्टी में आए राज कुमार ने सूरज बड़जात्या के सामने इच्छा जाहिर की कि वे मैंने प्यार किया कि पूरी टीम से मिलना चाहते हैं. इसके बाद जब सबसे मिलने का मौका आया तो सलमान खान ने राज कुमार से आमना-सामना होने पर उनसे पूछ लिया कि आप कौन हैं ?. कहते हैं कि यह बात सुनकर राज कुमार गुस्सा हो गए और उन्होंने सलमान से कहा कि जाकर अपने अब्बा से पूछो कि हम कौन हैं ?. कहते हैं बाद में सलमान को अपनी गलती का अहसास हो गया था और उन्होंने माफी मांग ली थी.