Varun Dhawan Films: सभी जानते हैं कि रणवीर सिंह, गोविंदा के बहुत बड़े फैन है. उन्हें अपना गुरु मानते हैं. उनका कहना है कि गोविंदा की ही फिल्में देखकर वह बड़े हुए और उनकी ही फिल्में देखकर रणवीर ने फिल्मों में आने की ठानी. उनकी गोविंदा के प्रति गुरुभक्ति इसी से मालूम पड़ती है कि जब पिछले दिनों वह एक प्रोग्राम में गोविंदा के साथ उपस्थित थे तो उनके चरणों मे लोट गए. वह गोविंदा को इतना मानते हैं कि उनकी फिल्मों के रीमेक करने वाले वरुण धवन को यह सलाह देने से नहीं चूके कि भाई तू सब करना पर गोविंदा की राजा बाबू के रीमेक में काम मत करना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं जगा वो जादू
गौरतलब है कि वरुण धवन अपने पिताजी डेविड धवन की दो फिल्मों जुड़वां और कुली नंबर 1 में काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों ने गोविंदा के फैन्स को नाराज किया. जबकि कुली नंबर 1 तो ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज होने के बावजूद बुरी तरह से फ्लॉप रही. इतना ही नहीं, इस फिल्म का लोगों ने काफी मजाक बनाया. सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई गई और कई मीम्स तथा कार्टून भी बनाए गए. वरुण के पिता डेविड धवन और गोविंदा ने 1990 दशक में धूम मचाई थी और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं. लेकिन फिर वे अलग हो गए. तय है कि डेविड धवन ने अपने बेटे वरुण के साथ गोविंदा वाला जादू जगा पाए हैं.


रणवीर की तमन्ना है
इस बीच रणवीर सिंह आगामी शुक्रवार को अपनी फिल्म सर्कस की रिलीज की तैयारियों में लगे हैं. इसी दौरान जब गोविंदा का जिक्र निकला तो रणवीर सिंह ने कहा कि गोविंदा की दो फिल्में तो मेरी बहुत ही फेवरेट हैं. एक है जुड़वां और दूसरी राजा बाबू. उन्होंने कहा कि ये फिल्में पता नहीं मैंने कितनी बार देखी हैं और इनका म्यूजिक भी कमाल का है. इन फिल्मों की तारीफ करते हुए रणवीर सिंह यहीं नहीं रुके और बोले कि मैं वरुण धवन से कहता रहता हूं कि इन फिल्मों में जितना चाहे काम करते रहना, लेकिन भाई राजा बाबू मत करना! साफ है कि रणवीर नहीं चाहते कि राजा बाबू का रीमेक हो और कभी हो भी तो उसमें वरुण धवन काम न करें. हालांकि रणवीर ने यह साफ नहीं किया कि क्या वह राजा बाबू के रीमेक में खुद हीरो बनना चाहते हैंॽ


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं