कभी 35 रू. थी पहली सैलरी, किराया भरने के नहीं थे पैसे, अब एक फिल्म बनाने के करोड़ों लेते हैं Rohit Shetty
Rohit Shetty Life Facts: रोहित बचपन से ही अपने पिता जैसे बनना चाहते थे लेकिन 11 साल की उम्र में उनके पिता की मौत हो गई. घर का किराया देना तक मुश्किल था, इस वजह से उन्हें अपनी नानी के घर पर रहना पड़ा.
Rohit Shetty Birthday: बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 14 मार्च को 49 साल के हो गए हैं. ‘सूर्यवंशी’, ‘सिम्बा’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्में बनाने वाले रोहित सक्सेस के मोहताज नहीं हैं लेकिन इस सक्सेस के लिए रोहित ने काफी पापड़ बेले हैं. रोहित फाइट मास्टर एमबी शेट्टी के बेटे हैं. रोहित बचपन से ही अपने पिता जैसे बनना चाहते थे लेकिन 11 साल की उम्र में उनके पिता की मौत हो गई. घर का किराया देना तक मुश्किल था, इस वजह से उन्हें अपनी नानी के घर पर रहना पड़ा. रोहित की मां ने घर चलाने के लिए स्टूडियो में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया.
35 रुपये थी पहली सैलरी
1991 में पैसों की तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़कर रोहित ने 15 साल की उम्र में पहली बार कुकू कोहली के साथ ‘फूल और कांटे’ फिल्म के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. रोहित ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी सिर्फ 35 रुपए थी. फिल्म ‘फूल और कांटे’ अजय देवगन अपना डेब्यू कर रहे थे. रोहित और अजय देवगन की दोस्ती इसी फिल्म के सेट पर हुई जो कि आज भी कायम है. कभी 35 रू. कमाने वाले रोहित अब बॉलीवुड के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक फिल्म की फीस तकरीबन 20 करोड़ है.
फिल्म ‘गोलमाल’ से बदली किस्मत
2003 से 2006 का टाइम रोहित शेट्टी के लिए एक डायरेक्टर के तौर पर सबसे बुरा समय रहा. रोहित ने गोलमाल की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया. काम पूरा हो जाने के बाद भी कोई एक्टर फिल्म में काम करने को तैयार नहीं था. किसी प्रोडक्शन हाउस ने भी रोहित का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया. 2006 में गोलमाल रिलीज होने के बाद रोहित की किस्मत बदल गई. गोलमाल फिल्म की रिलीज ने रोहित के नाम के साथ कॉमेडी फ्रैंचाइजी जोड़ दी और फिर लगातार हिट फिल्में देते चले गए. उनकी पिछली फिल्म सर्कस थी जो कि बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.