Salma Agha: सलमा आगा निर्माता-निर्देशक बी.आर. चोपड़ा की खोज थीं. बी.आर. चोपड़ा की फिल्म निकाह (1982) से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन यह खोज उनके ही गले की हड्डी बन गई. फिल्म रिलीज से पहले ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गए थे, परंतु निकाह की रिलीज के साथ तथा बाद में कुछ बातें ऐसी हुई जिस कारण दोनों के बीच काफी मनमुटाव हो गए. सबसे पहले तो दोनों के बीच फिल्म के गानों को लेकर विवाद हुए. साथ ही बी.आर. चोपड़ा को यह भी महसूस हुआ कि सलमा आगा फिल्म का प्रमोशन करने में इंट्रेस्टेड नहीं है. लेकिन सलमा आगा का पॉइंट कुछ और ही था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसका कॉपीराइट
दरअसल फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के गाने काफी हिट हो गए थे. इन सभी गानों में फीमेल वॉइस सलमा आगा की ही थी. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रवि ने तो सलमा आगा की आवाज को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन बी.आर. चोपड़ा डटे रहे कि गाने तो सलमा ही गाएंगी. उनका अनुमान सही निकला. गाने तथा सलमा आगा की आवाज हिट हुई. जिसके चलते सलमा आगा अपने खुद के कॉन्सर्ट करने लगीं, जिसमें वह निकाह के गाने गातीं. यह बात बी के आर चोपड़ा को पसंद नहीं आई. उन्होंने सलमा को लीगल नोटिस भेज दिया कि फिल्म उनकी है, इसलिए यदि वह फिल्म के गाने कहीं भी गाती हैं तो इसके लिए पहले इजाजत लेनी होगी. लेकिन सलमा का कहना था, चूंकि गाने उन्होंने गाए हैं, इसलिए उन गानों पर उनका अधिकार है.


प्रीमियर पर विवाद
निकाह का प्रीमियर कोलकाता में रखा गया. बी.आर. चोपड़ा चाहते थे कि सलमा प्रीमियर अटेंड करे. लेकिन सलमा ने यह कहकर कोलकाता जाने से मना कर दिया कि लंदन में उनकी मां की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें जाना होगा. वह प्रीमियर अटेंड नहीं कर सकतीं. बी.आर. चोपड़ा का कहना था सलमा ने जानबूझकर प्रीमियर अटेंड नहीं किया. उनका कहना था कि प्रीमियर से एक दिन पहले कोलकाता में उनका एक शो महेंद्र कपूर के साथ होना था. लेकिन सलमा को इससे अच्छी एक डील दिल्ली की मिल रही थी, जिसमें किशोर कुमार के साथ प्रोग्राम देना था. जिसके कारण उन्होंने कोलकाता का प्रोग्राम भी कैंसल कर दिया और प्रीमियर भी अटेंड नहीं किया. बहाना बनाया कि मां की तबियत ठीक नहीं.


सफलता से जलन
इस पूरे विवाद में सलमा भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने बी.आर. चोपड़ा पर आरोप लगाया कि उनकी सफलता से वह जल रहे हैं. वह नहीं चाहते मैं उन लोगों के साथ काम करूं, जिन्हें वह पसंद नहीं करते. वह मुझे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं और चाहते हैं कि मैं सिर्फ उनके इशारों पर नाचूं.