Allu Arjun: अजब फिल्म की गजब कहानी; पिछड़ गया शाहरुख-सलमान का स्टारडम, फिल्में मांग रही पानी
Shah Rukh Khan: पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. काम तेजी से चल रहा है. फैन्स के बीच इसकी चर्चा भी तेज हो चली है. यही वजह है कि एक ताजा सर्वे में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने शाहरुख तथा सलमान की आने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले महीनों में क्या हो सकता है.
Salman Khan: बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और तेजी से काम चल रहा है. साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की सूची में पुष्पा 2 शामिल है. फिल्म के लिए लोगों का क्रेज बढ़ रहा है और इस बात की गवाही एक ताजा सर्वे में सामने आई है. हाल ही में एक फिल्म ट्रेड पोर्टल ने फरवरी में सर्वाधिक प्रतीक्षित हिंदी फिल्मों की सूची को जारी किया, जिसमें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने आश्चर्यजनक रूप से बॉलीवुड के शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारों की आने वाली फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहला नंबर हासिल किया. जबकि गौर करने वाली यह है कि पुष्पा तेलुगु फिल्म है और हिंदी में इसका डब वर्जन रिलीज होगा.
इनके जारी नहीं हुए अभी ट्रेलर
फिल्म बिजनेस पर नजर रखने वाले ओरमेक्स की ताजा रेंकिंग में पुष्पा 2 ने सलमान खान की टाइगर 3, शाहरुख खान स्टारर जवान और प्रभास की सलार (हिंदी) को पछाड़ दिया. सोशल मीडिया ओरमेक्स ने पोर्टल ने बहुतप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि ये रैंकिंग 15 फरवरी, 2023 तक की है. इसमें अप्रैल 2023 के बाद रिलीज होने वाली फिल्मों पर विचार किया गया है. इसमें वे फिल्में शामिल हैं, जिनके ट्रेलर को अभी जारी रिलीज नहीं हुए हैं. उल्लेखीय है कि 2021 के दिसंबर में रिलीज हुई पुष्पा के हिंदी वर्जन ने जबर्दस्त धमाका किया और पैन-इंडिया हिट साबित हुई थी. पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन ने पूरी हिंदी पट्टी में अपने फैन्स बना लिए हैं. अल्लू अर्जुन के पुष्पा का स्टाइल और डांस बीते साल सबसे ज्यादा कॉपी किया गया.
कास्टिंग भी होगी नई
करीब महीना भर पहले निर्देशक सुकुमार ने पुष्पा के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है और इसे लेकर तमाम तरह की खबरें आती रही हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना तो नजर आएंगी ही, परंतु बताया गया है कि पिछली फिल्म की तरह सामंथा रूथ प्रभु ने पार्ट 2 में आइटम डांस से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 के मेकर्स साउथ की एक और बड़ी स्टार को फिल्म में लेने की तैयारी कर रहे हैं. यह स्टार हैं, साई पल्लवी. बताया जा रहा पुष्पाः द रूल की कहानी में कई रोचक ट्विस्ट नजर आएंगे और इस बार पुष्पराज उर्फ अल्लू अर्जुन की बहन भी स्क्रीन पर दिखाई देगी. मेकर्स ने यही रोल साई पल्लवी को ऑफर किया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे