South Africa vs Pakistan: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का टिकट पाने वाली साउथ अफ्रीका टीम पीछे मुड़ने का नाम नहीं ले रही है. दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को इस टीम ने पहले ही दिन शतकों का डबल डोज दे दिया. एक जोड़ी ने पाकिस्तानी बॉलर्स की धज्जियां उड़ाकर रख दीं.
Trending Photos
SA vs PAK: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का टिकट पाने वाली साउथ अफ्रीका टीम पीछे मुड़ने का नाम नहीं ले रही है. दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को इस टीम ने पहले ही दिन शतकों का डबल डोज दे दिया. एक जोड़ी ने पाकिस्तानी बॉलर्स की धज्जियां उड़ाकर रख दीं. हालांकि, पाक टीम को 72 रन पर 3 विकेट हासिल हो गए थे, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान टीम की खुशी गम में बदल गई.
अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला विकेट सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम (17 रन) के रूप में 61 रन के स्कोर पर गंवाया. कुछ ही देर में वियान मुल्डर (05) और ट्रिस्टन स्टब्स (शून्य) भी पवेलियन लौट गये. लेकिन एक छोर से ओपनर रियान रिकल्टन ने खूंटा गाड़ लिया था. उन्हें कप्तान टेंबा बावुमा का साथ मिला, जिन्होंने पाकिस्तान से शतक में डील की.
शतकों का डबल डोज
रेयान रिकेलटन (नाबाद 176 रन) और कप्तान तेम्बा बावुमा (106 रन) के शतकों की मदद से अफ्रीकी टीम ने स्टंप तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 316 रन बना लिये. दिन का खेल समाप्त होने तक रिकेलटन 232 गेंद में 21 चौके और एक छक्के से 176 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे छोर पर डेविड बेडिंगघम चार रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: विराट कोहली का बुरी तरह गिरा ग्राफ, शर्मनाक रिकॉर्ड का लग गया 'दाग', बुमराह से भी खराब औसत
0-1 से पीछे है पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट मैच में लाज बचाने उतरी है. पहले टेस्ट में पाक टीम को अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. पहली पारी में निश्चित तौर पर अफ्रीकी टीम एक बार फिर रनों का अंबार लगा सकती है. सभी की नजरें पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों पर होंगी. अगर अफ्रीका ये मुकाबला हार भी जाती है तो भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बनी रहेगी.