Shahid Kapoor Kareena Kapoor Affair: बॉलीवुड से अक्सर दो स्टार्स के बीच झगड़े और मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं. कई बार ये झगड़े सुर्ख़ियों में आ जाते हैं क्योंकि ये स्टार्स अपना गुस्सा दिखाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक झगड़ा शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen Khan) के बीच हुआ था जब दोनों फिल्म फिदा की शूटिंग कर रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्यों हुआ था शाहिद और फरदीन का झगड़ा?
दोनों के झगड़े की वजह बना था फिल्म का एक बोल्ड सीन. जी हां, इस फिल्म में फरदीन और लीड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बीच एक लवमेकिंग सीन फिल्माया गया था जिससे शाहिद खुश नहीं थे. दरअसल, शाहिद ने इसी फिल्म के सेट पर करीना कपूर को डेट करना शुरू किया था और दोनों रिलेशनशिप में आ चुके थे. शाहिद करीना को लेकर पजेसिव थे और उन्हें ये बात बिलकुल रास नहीं आई कि वो फरदीन खान के साथ इतने बोल्ड सीन दें लेकिन वो ऐसा होने से रोक नहीं पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका गुस्सा फरदीन खान पर फूटा जिनके साथ उनकी कहासुनी हुई हालांकि काफी बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी. 



फरदीन ने शाहिद को कह दिया था इममैच्योर 
इस झगड़े के बात फरदीन ने एक इंटरव्यू में शाहिद के बिहेवियर पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, हां, ये सच है कि हम बहुत अच्छे दोस्त नहीं है. हमारी नहीं बनती. लेकिन हमारा बहुत बड़ा झगड़ा नहीं हुआ था. मैंने सुना कि शाहिद मेरे बारे में गॉसिप कर रहे हैं. वो काफी इममैच्योर हैं. उन्हें कुछ इश्यू थे और मैंने उन्हें कहा था कि वो मेरे बारे में उलजुलूल बातें न करें. करीना और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ नहीं.