Prayagraj Mahakumbh 2025: कालीन नगरी भदोही के जिला कारागार के बंदी बुनकरों द्वारा बुनी गई कालीनें अब महाकुंभ की शोभा बढ़ाएंगी. इन कालीनों को प्रयागराज भेज दिया गया है.
Trending Photos
शरद मौर्या/भदोही: कालीन नगरी भदोही के जिला कारागार के बंदी बुनकरों द्वारा तैयार की जा रही कालीनों के भाग्य जागने वाले हैं. दरअसल, अब ये कालीन महाकुंभ में शोभा बढ़ाने पहुंचेंगी. विशेष रूप से तैयार की गईं 110 हैंड नॉटेड और टपटेड कालीनों को प्रयागराज के महाकुंभ में भेजे जाने की हरी झंडी भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने दिखाकर रवाना भी कर दिया है.
विशेष स्टॉल
कई डिजाइन की अलग अलग साइज में भदोही के हुनरमंद बंदी बुनकरों ने महाकुंभ के लिए कालीनों का निर्माण किया है जिसमें महाकुंभ प्रतीक का चिह्न महाकुंभ मेला प्रशासन को भेंट स्वरूप में दिया जाएगा. इसके अलावा, महाकुंभ मेला क्षेत्र में "जिला कारागार भदोही" के नाम से एक विशेष स्टॉल भी लगाए जाने की योजना है. जहां इन कालीनों को प्रदर्शित और बेचा जाएगा. जेल परिसर में कालीनों का निरीक्षण कर डीएम ने इस पहल को जेल बंदियों के पुनर्वास के साथ ही समाज में उनके योगदान का अनूठा उदाहरण बताया.
31 बंदियों ने तैयार किया
कालीन की बिक्री से अर्जित धन का लाभ बंदियों को प्रदान किया जाएगा. इसके पीछे का उद्देश्य ये है कि बन्दी इस हुनर के जरिए जेल छूटने के बाद अपराध से दूर होकर रोजगार की ओर आगे बढ़ें. बताया जा रहा है कि डेढ माह में इन कालीनों को 31 बंदियों ने तैयार किया है. तीन विशेष वॉल हैगिंग प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन को जिले की ओर से भेंट के लिए जाएगा. लेटे हनुमान जी के चित्र वाला वॉल हैगिंग भी बंदियों द्वारा तैयार किया जा रहा है. जिसको भेंट के लिए ले जाया जाएगा.
और पढ़ें- महाकुंभ में हजारों को मारने धमकी, 11वीं के छात्र आयुष ने पड़ोसी पठान को फंसाने के लिए रची साजिश