Farzi Web Series: हाल में रिलीज हुई वेब सीरीज फर्जी में शाहिद कपूर की अमीर और नकचढ़ी गर्लफ्रेंड के रूप में एक्ट्रेस-मॉडल काव्या थापर ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. उनका रोल सीरीज में हालांकि बहुत बड़ा नहीं हैं, परंतु स्क्रीन पर आने के बाद वह शाहिद के साथ-साथ दर्शकों पर भी असर छोड़ती हैं. फर्जी में अनन्या बनीं काव्या थापर ऐसी युवती हैं जो अमीर परिवार से आती हैं और हीरो लगातार उसका प्यार पाने की कोशिश करता नजर आता है. वह बार-बार उसका दिल तोड़ देती है. काव्या बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी काम करती हैं और मॉडल होने की वजह से उनके फैशन पर भी लोग नजर रखते हैं. इन दिनों काव्या एक पत्रिका के लिए खिंचाई अपनी तस्वीरों की वजह से भी सुर्खियों में हैं. सफेद ड्रेस में उनकी इन तस्वीरों की लोग तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैशन सेंस है कमाल
काव्या थापर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और अपने शानदार परिधानों के साथ फैन्स को लुभाने में पीछे नहीं रहतीं. उनका पसंदीदा रंग सफेद है. एक मैग्जीन के लिए खिंचाई इन तस्वीरों में, काव्या ने एक सफेद स्टाइलिश टॉप को एक प्यारी डेनिम स्कर्ट के साथ पेयर किया, जो उनके फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही है. उन्होंने एक अन्य ड्रेस में, एक सफेद लंबी पोशाक को चांदी के ऑक्सीडाइज्ड गहनों के साथ स्टाइल किया है, जिसमे वह खूबसूरत दिख रही हैं. काव्या थापर ने पिछले दिनों ओटीटी सीरीज कैट में भी एक शानदार भूमिका निभाई थी. सीरीज में वह रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं.


मिडिल क्लास लव से आगे
काव्या थापर कुछ समय पहले बॉलीवुड फिल्म मिडिल क्लास लव में नजर आई थीं. यह बॉलीवुड में उनकी शुरुआत थी. फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया था और प्रोड्यूसर अनुभव सिन्हा थे. साउथ में काव्या ने मार्केटराजा एमबीबीएस, ई माया पेरेमितो जैसी तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है. मिडिल क्लास लव में उन्हें दर्शकों ने पसंद किया था. हालांकि फिल्म बहुत खास करिश्मा नहीं कर पाई. काव्या अपने बॉलीवुड में नए मौकों की तलाश में हैं और ओटीटी पर भी लगातार काम कर रही हैं. काव्या थापर के पास साल 2023 दो तेलुगु और एक तमिल फिल्म के साथ एक हिंदी वेब सीरीज में नजर आएंगी. मगर फिलहाल वह राज-डीके की सीरीज फर्जी में शाहिद कपूर के साथ दिख रही हैं. काव्या थापर मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे