लड़की ने भालू के पास जा के ली सेल्फी; तभी भालू ने किया कुछ ऐसा, जिसको देख नहीं रुकेगी हंसी
आज कल जानवर की वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक लड़की जंगल में घूमने गई थी. वहां पर उसने भालू के पास जाकर सेल्फी लेना चाहा तो भालू ने उस लड़की पर हमाल कर दिया. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.....