`Bawaal` के प्रमोशन में जमकर जुटी हैं Janhvi Kapoor, अब इस चमकती ड्रेस में कराए हुस्न के दीदार
जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor) और वरुण धवन(Varun Dhawan) अपनी आने वाली फिल्म बवाल(Bawaal) के प्रमोशन में जमकर जुटे हुए हैं. हाल ही में दोनों को स्पॉट किया गया. जान्हवी कपूर ने बेहद ही प्यारी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसे देख लोगों की नजरें नहीं हटीं. देखें वीडियो.