पर्दे पर धुआं उड़ाते-उड़ाते करीना को पड़ गई सिगरेट पीने की लत और फिर...
किरदार में उतरने के लिए एक्टर क्या-क्या नहीं करते। पर्दे पर एकदम रीयल दिखने के लिए शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग करते हुए दिन भर में 20-20 सिगरेट पी जाते थे। मगर यह मामला उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर का है। करीना ने पर्दे पर प्रॉस्टीट्यूट के कैरेक्टर को जीने के लिए कैमरे के सामने तो सिगरेट पी, मगर फिर यह उनके होठों से ऐसी लगी कि मुश्किल हो गई। जानिए फिर क्या-क्या हुआ...