कप शेप का वन पीस पहन घूमने निकलीं Mrunal Thakur, लोग बोले- मैडम साइड से देखकर चलना नहीं तो कांड करवाओगी
टीवी की सुपर स्टार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपना जलवा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर रखा है. इस वीडियो में वो कप शेप का वन पीस ड्रेस पहन घूमने निकली तभी लोगों ने बोला-मैडम साइड से देखकर चलना नहीं तो कांड करवाओगी...