Janhvi Kapoor and Varun Dhawan को एक साथ देख फैंस बोले- on-screen ही नहीं off-screen भी जोड़ी No.1 है
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की की आने वाली मूवी की जोड़ो शोरों से तैयारी चल रही है. इन दोनों को साथ में देखकर इनके फैंस काफी खुश है. इस वीडियो में जान्हवी के संग वरुण को देखकर लोगों ने बोला- on-screen ही नहीं off-screen भी जोड़ी No.1 है..