`Badal Barsa Bijuli` गाने पर छोटी सी बच्ची ने एक्सप्रेशन के साथ किया जोरदार डांस, मुहल्ले भर में हुई चर्चा
छोटी सी बच्ची की चर्चा काफी हो रही हैं, क्योकि वो अपने वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहती है. इस वीडियो में वो 'बादल बरसा बिजुलि' गाने पर एक्सप्रेशन के साथ-साथ डांस करते भी नजर आ रही है. डांस वीडियो देखते ही लोगों ने मुहल्ले भर में चर्चा कर दी..