Kriti Sanon को मुस्कराते देख, ट्रोल्स बोले- परम सुंदरी ने अपनी एक्टिंग से मूवी को किया फ्लॉप!
Kriti Sanon की मूवी कल ही सिनेमा हाल में रिलीज़ हुईं है. जिसको देखने के लिए काफी लोग गए. कुछ मूवी पसंद आई तो किसी ने मूवी को फ्लॉप बताया है. इस वीडियो में कृति ने साड़ी पहन के मुस्कुराते नजर आ रही है. जिसको देख लोगों ने ट्रोल कर दिया है. बोला परम सुंदरी ने अपने एक्टिंग से लिया मूवी फ्लॉप..