बारात में आए बैंड वालों ने दिया कमाल का परफॉर्मेंस, वीडियो देख यूजर बोले- इस बैंड को आईपीएल में शामिल कर लो
शादी के सीजन में आपको काफी वीडियो देखने को मिलती है. कभी बारात में नाच रहे लोगों की नहीं तो कभी नाच रही दुल्हन की. जिसको देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उसमे में एक बैंड वाले काफी धमाकेदार पर्फोर्मस देते नजर आ रहे है. जिस वीडियो को देखकर यूजर बोले- इस बैंड को आईपीएल में शामिल कर लो...