Ayesha Takia Surgery: आएशा टाकिया (Ayesha Takia) ने टार्जन: द वंडर कार, डोर, सलाम-ए-इश्क, वांटेड, पाठशाला और कई फिल्मों में काम कर अपनी जगह बॉलीवुड में बनाई थी. इसके अलावा वह अपने प्यारे से चेहरे और खूबसूरत लुक्स के चलते सुर्ख़ियों में रहीं. आएशा ने कई फिल्मों में काम करने के बाद शादी कर अपना घर बसा लिया और फिर फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. उन्होंने मुंबई के राजनेता अबू आजमी के बेटे और मशहूर हॉटेलियर फरहान आजमी (Farhan Azmi) से शादी कर ली और फिर फिल्मों में नजर नहीं आईं. इसके बाद आएशा एक बेटे मिखाइल की मां बन गईं और अब अपनी फैमिली लाइफ में खुश हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आएशा फिल्मों में तो एक्टिव नहीं लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे ही उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिन्हें देखकर फैन्स चौंक गए थे और सर्जरी के कयास लगने लगे थे. कयास ये लगे कि आएशा ने लिप्स और ब्रेस्ट की सर्जरी करवा ली है और इसके बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग भी हुई. फैन्स को उनका बदला लुक बिलकुल रास नहीं आया और उनके सूजे हुए होंठ देखकर लोग हैरान रह गए.


ट्रोलिंग बढ़ती देख आएशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा, किसी को अपने कॉन्फिडेंस और सेल्फ लव को खत्म करने की इजाजत मत दीजिए. हम टांग खींचने वाली और जजमेंट से भरी दुनिया में रह रहे हैं तो आप जैसे हैं, वैसे रहिये और खुद पर गर्व करिए. लव योरसेल्फ. आएशा ने एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बात की थी और कहा था, मैं फैमिली के साथ गोवा में थी जब ये खबरें सामने आयीं. मैं खुद की हंसी नहीं रोक पाई, मुझे जो अच्छा लगा मैंने अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया, बिना ये सोचे कि लोग क्या सोचेंगे. आपको खुद को डिफेंड करने की जरूरत नहीं जब आपने कुछ गलत न किया हो. इसका मुझपर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि मैं बहुत जल्दी किसी भी चीज से आगे बढ़ जाती हूं.