बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक स्टार बल्लेबाज केएल राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं.
Trending Photos
India vs Australia 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय खेमे से बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक स्टार बल्लेबाज केएल राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. हालांकि, चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर BCCI की और से कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि राहुल मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के टॉप रन स्कोरर हैं. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
केएल राहुल के हाथ में लगी गेंद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई और टीम के फिजियो ने उनका इलाज किया. मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. यहीं पर अभ्यास करते हुए राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी और उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई. चोट की गंभीरता पर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने चिकित्सा सहायता क्यों मांगी.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में राहुल को उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया. राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं. उन्होंने छह पारियों में 47 की प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के दो शतक जड़ने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. राहुल ने एडिलेड में तीसरे टेस्ट में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने भारत को मैच ड्रॉ कराने में काफी मदद की.
— (@rushiii_12) December 21, 2024
ओपनिंग कर रहे हैं राहुल
इस सीरीज में अब तक रोहित शर्मा नहीं, बल्कि केएल राहुल ओपनिंग की भूमिका में हैं. पर्थ में हुए मुकाबले में उन्होंने शानदार बैटिंग दिखाई, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. दूसरे टेस्ट में रोहित लौटे तो खुद मिडिल ऑर्डर में पुश कर केएल राहुल के फॉर्म को देखते हुए उन्हें ओपनिंग पर भेजने का फैसला किया. तीसरे मुकाबले में भी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी. ऐसे में संभावना है कि मेलबर्न में भी राहुल पर ही ओपन करेंगे. हालांकि, रोहित शर्मा शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय है, जो दो पिछले टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे हैं.