जब हेमा से दूसरी शादी करने पर Dharmendra को कहा गया `लड़कीबाज`, पहली पत्नी का ऐसे फूटा गुस्सा!
Dharmendra Hema Malini Affair: 1980 में धरम पाजी ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी की थी. कहते हैं कि दूसरी शादी के बाद धर्मेंद्र के घर में बवाल मच गया था.
Dharmendra Hema Malini Marriage: धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार्स में से एक हैं. धरम पाजी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि, फिल्मी लाइफ के साथ ही धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चाओं में रहे थे. असल में धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं, एक्टर की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ हुई थी. इस शादी से धर्मेंद्र के घर चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजेता का जन्म हुआ था. वहीं, साल 1980 में धरम पाजी ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी की थी. कहते हैं कि दूसरी शादी के बाद धर्मेंद्र के घर में बवाल मच गया था.
दूसरी शादी के बाद घर में हो गया था हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी कर ली थी. यह बात जब प्रकाश कौर को पता चली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी. कहते हैं धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद उनके घर में तो बवाल हुआ ही, साथ ही एक्टर पर ‘वुमनाइजर’ (लड़कीबाज) होने का ठप्पा भी लग गया था. हालांकि, बावजूद इसके प्रकाश कौर ने अपने पति का पक्ष लेते हुए लोगों की बोलती बंद करवा दी थी.
प्रकाश कौर ने कहा था लोगों की हिम्मत कैसे हुई ऐसा कहने की ?
जी हां, प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र का पक्ष लेते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'लोगों को ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई कि धर्मेंद्र वुमनाइजर हैं ? इंडस्ट्री में कई एक्टर्स के अफेयर हैं और लोग दूसरी शादी भी कर रहे हैं ऐसे में मेरे पति को वुमनाइजर कहना सरासर गलत है’. प्रकाश कौर ने आगे यह भी कहा कि, 'कोई भी मर्द मेरे से ज़्यादा हेमा मालिनी को ही पसंद करता ऐसे में धर्मेंद्र को दोष देना उचित नहीं है'. प्रकाश कौर ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि धर्मेंद्र अच्छे पति भले ही साबित नहीं हुए लेकिन वो एक अच्छे पिता हैं'.