Nargis Sunil Dutt Love Story: बात आज बॉलीवुड की लीजेंड्री जोड़ी रही नर्गिस (Nargis) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) की जिनकी लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. नर्गिस और सुनील दत्त के बीच नजदीकियां कैसे बढीं थीं यह अपने आप में बेहद ही इंट्रेस्टिंग किस्सा है. पूरा वाकया फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट्स का है जहां एक दिन शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ था जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. आपको बता दें कि साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदर इंडिया’ को बॉलीवुड की माइलस्टोन फिल्म कहा जाता है. फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों तक में पॉपुलर हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के सेट पर हुआ था भीषण हादसा 


फिल्म मदर इंडिया के सेट्स पर एक दिन भीषण आग लग गई थी. सबसे बड़ी बात ये थी कि इस आग के बीचों-बीच खुद नर्गिस फंस गईं थीं. इस बीच कहीं से कोई मदद मिलने के संकेत भी नहीं मिल रहे थे. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें और नर्गिस को कैसे बचाएं. इसी बीच किसी रियल लाइफ हीरो की तरह सुनील दत्त की एंट्री हुई और वे बिना एक पल गंवाए सीधे आग की लपटों में कूद गए और खुद की परवाह किए बिना नर्गिस को बचा लाए. आपको बता दें कि इस दौरान सुनील दत्त काफी झुलस गए थे. 


इस घटना के बाद सुनील दत्त को दिल दे बैठीं थीं नर्गिस 


कहते हैं राज कपूर से अलग होने के बाद नर्गिस का दिल टूट चुका था लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर जुड़ गया था. नर्गिस को सुनील दत्त से प्यार हो गया था और 1958 में दोनों ने शादी कर ली थी. साल 1981 में कैंसर से लड़ते हुए नर्गिस का मुंबई में निधन हो गया था.