Zeenat Aman Controversy: इस तरह हुआ था जीनत अमान का स्क्रीन टेस्ट, राज कपूर ने पहले कराया फोटो शूट और फिर...
Zeenat Aman Career: 1970 और 80 के दशक में अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाने वालीं जीनत अमान फिर सुर्खियों में है. उन्होंने अपनी चर्चित फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लुक टेस्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया में डाली है. साथ ही बताया है कि कैसे यह स्क्रीन टेस्ट हुआ था.
Zeenat Aman Films: गुजरे जमाने की अभिनेत्री जीनत अमान ने 1978 में राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा के अपने बोल्ड किरदार से विवाद खड़ा कर दिया था. जीनत ने डॉन और यादों की बारात जैसी फिल्मों में अपने शहरी किरदारों से बिल्कुल अलग सत्यम शिवम सुंदरम में जले हुए चेहरे वाले एक देहाती युवती की भूमिका निभाई थी. इस रोल पर काफी विवाद हुए थे क्योंकि रूपा जहां अपना जला हुआ चेहरा ढंके रहती, वहीं उसके शरीर पर कपड़े ऐसे होते हैं कि उनसे अंग प्रदर्शन होता है. जीनत ने अब अपने उस विवादास्पद लुक के टेस्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की है. साथ ही सवाल उठाए कि कैसे उनकी तस्वीरों और लुक को कुछ लोगों ने अश्लील करार दिया. 71 साल की हो चुकीं जीनत को दर्शक सत्यम शिवम सुंदरम समेत हरे रामा हरे कृष्णा, धर्म वीर, इंसाफ का तराजू, कुर्बानी, लावारिस, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों से जानते हैं.
ऑस्कर विजेता ड्रेस डिजाइनर
अपनी इंस्टाग्राम पोस्टर उन्होंने अपने लुक टेस्ट की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज पहने हैं. जीनत ने लिखा कि यह तस्वीर 1977 के आसपास सत्यम शिवम सुंदरम के लुक टेस्ट के दौरान फोटोग्राफर जे पी सिंघल ने खींची थी. हमने आरके स्टूडियो में फोटोशूट किया. मेरी वेशभूषा ऑस्कर विजेता भानु अथैया द्वारा डिजाइन की गई थी. उन्होंने लिखा कि बॉलीवुड के इतिहास से परिचित कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे किरदार रूपा को लेकर बहुत विवाद और हो-हल्ला हुआ था. जीनत ने इस विवादास्पद किरदार को अपनी पोस्ट में सही ठहराया.
राज कपूर को थी चिंता...
जीनत ने लिखा कि मैं अश्लीलता के आरोपों से चकित थी क्योंकि मुझे मानव शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं लगता. मैं निर्देशक के निर्देशों पर काम करने वाली अभिनेत्री हूं. ये लुक मेरे काम का हिस्सा था. रूपा की कामुकता कहानी के केंद्र में नहीं, बल्कि यह उस रोल का हिस्सा थी. राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म में शशि कपूर हीरो थे. जीनत ने लिखा कि राज कपूर (राज जी) ने मुझे फिल्म में लिया था, लेकिन मेरी वेस्टर्न इमेज के बारे में वह चिंतित थे. वह दुविधा में थे कि दर्शक मुझे इस अवतार में स्वीकार करेंगे या नहीं. इसलिए उन्होंने यह लुक टेस्ट किया. इसे और अधिक अच्छे ढंग से चेक करने के लिए उन्होंने 1956 की फिल्म जागते रहो में लता जी के प्रसिद्ध गीत जागो मोहन प्यारे गाने की एक रील मुझ पर शूट की. उसे वितरकों को दिखाया गया. जब वितरकों ने पॉजिटिव राय दी, तब मुझे साइन किया गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे