नई दिल्ली: Weather Update 9 November: इस साल दिवाली और छठ बीतने के बावजूद भी ठंड का कोई नामोनिशान देखने को नहीं मिल रहा है. दिल्ली NCR में अभी भी लोगों को गर्म कपड़े पहनने की कोई जरूरत महसूस नहीं हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है, हालांकि पहाड़ी इलाकों में इसका असर जरूर देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में ठंड का करना होगा इंतजार
दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण के कारण हर तरफ धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अभी कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को धुंध से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. IMD के मुताबिक दिल्ली में आज का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सिय तक पहुंच सकता है. सर्दी की बात करें तो राजधानी में 15 नवंबर 2024 के बाद ही ठंड का आगमन हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत
यूपी-बिहार में इन दिनों मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है. इन राज्यों के कई हिस्सों में इन दिनों सुबह-शाम हल्की ठंड देखने को मिल रही है. वहीं कई जगहों पर कोहरे के कारण थोड़ी विजिबिलिटी भी कम हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में दोनों राज्यों में सुबह-शाम पूरी तरह ठंडी होने लगेगी. आज भी यूपी-बिहार के कई इलाकों में कोहरा हो सकता है.
राजस्थान में साफ रहेगा
राजस्थान में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. सुबह-शाम लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है. राजस्थान में अधिकतम तापमान 3540 डिग्री के बीच रहेगा, हालांकि शाम होते-होते ठंड बढ़ने लगेगी.
सकता है.
यह भी पढ़िएः Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के खींवसर में RLP जीतेगी या BJP, सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.