नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया द्वारा दक्षिण अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से मात दिए जाने के बाद क्रिकेट जगत में कुछ लोगों द्वारा 'पिच फिक्स' की अफवाह सामने आई है. जिन लोगों ने यह खबर क्रिकेट जगत में यह अफवाह उड़ाई है उन्हें जवाब देने के लिए अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सामने आए है. अपने जमाने में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर पिच फिक्स के दावे को कोरा झूठ करार दिया है. 6 मिनट 24 सेकेंड के इस वीडियो में शोएब ने कहा, 'मैंने एक अफवाह सुनी है कि हिंदुस्तान इंग्लैंड में अपनी मर्जी की विकेट बनवा रहा है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोएब ने कहा, 'जो लोग पिच फिक्स की बात कह रहे हैं वह लॉजिक यह देते हैं कि 80-90 प्रतिशत फंडिंग भारत से आती है, जिसमें टीवी राइट भी शामिल है. तो भारत उसका इस्तेमाल करके अपने मुताबिक विकेट बना सकता है. चलिए मान भी लिया जाए कि हिंदुस्तान ने अपनी मर्जी की विकेट बना ली है. तो टॉस तो हिंदुस्तान के हाथ में नहीं है. आज तो टॉस भी डु प्लेसिस ने जीता था. आज के मैच को देखें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्या हो गया?  माना उनके साथ फिटनेस और गेंदबाजी को लेकर दिक्कतें थी लेकिन वह 50 ओवर तो पूरा खेल सकते थे? कम से कम 275-280 रन बनाए जा सकते थे?'



अपने जमाने में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने वीडियो में आगे कहा, 'वर्ल्डकप दूसरे देश में हो रहा है, इंग्लैंड में हो रहा है, आईसीसी के लॉ के तहत हो रहा है. भारत की धरती पर नहीं. इंग्लिश क्यूरेटर किसी की नहीं सुनते हैं. गाइडलाइंस को फॉलो किया जाता है. आज के मैच में हिंदुस्तान अपनी काबलियत की वजह से जीता है. भारत टीम आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका से बेहतर खेली. विराट कोहली को विश्वास है भुवनेश्वर पर विश्वास है. साउथ अफ्रीका की टीम बहुत बुरा खेल. भुवनेश्वर, बुमराह, कुलदीप, चहल सभी क्वालिटी बॉलर है. इसकी वजह से भी रन नहीं बना पाई साउथ अफ्रीका. जो अफवाह चल रही है मैं उसका साथ नहीं दे रहा हूं.'


अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हुई तो मैं कोच होता : मौरिस
विश्व कप में लगातार तीसरी हार से मायूस दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस ने कहा कि उन्हें खराब प्रदर्शन के कारणों का पता होता तो वह टीम के मुख्य कोच होते . दक्षिण अफ्रीका को पहले तीन मैचों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत ने हराया . अब उसे बाकी छह मैचों में से कम से कम पांच जीतने होंगे ताकि सेमीफाइनल में प्रवेश का दावा बना रहे . हार के कारणों के बारे में पूछने पर मौरिस ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा ,‘‘ यदि मुझे इसका जवाब पता होता तो मैं टीम का मुख्य कोच होता .’’ 


यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 : जानिए पहले मैच में धोनी ने ऐसा क्या किया कि लोग कर रहे हैं 'सैल्यूट'


उन्होंने कहा ,‘‘ टीम बहुत निराश और नाराज है जो होना भी चाहिये . हम आत्ममंथन करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में जीत की राह पर लौट सकेंगे . अब हमें अगले सारे मैच जीतना है .’’ फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करके सभी को चौंका दिया लेकिन मौरिस ने कहा कि वह इस पर बहस नहीं करना चाहते . उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पिच की तरफ नहीं देखता . पिच कैसी भी हो , मुझे उसी तरह से गेंदबाजी करनी है . इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं या बल्लेबाजी . यह अच्छी पिच थी .’’ 


अपने स्पैल में 42 रन देकर एम एस धोनी का विकेट लेने वाले मौरिस ने कहा कि टीम जीत जाती और वह नहीं भी चलते तो उन्हें खुशी होती . उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भले ही जीरो पर आउट हो जाता या एक भी विकेट नहीं लेता लेकिन टीम जीत जाती तो मुझे खुशी होती .’’ 


(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)