DC के इस बॉलर ने फेंकी IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद, डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा
Advertisement
trendingNow1766295

DC के इस बॉलर ने फेंकी IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद, डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में अब टॉप 3 रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर एनरिच नॉर्त्जे के नाम हो गया है.

एनरिच नॉर्त्जे (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे (Anrich Nortje) ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी जिसकी स्पीड 156.22 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रिकॉर्ड की गई. 

  1. एनरिच नॉर्त्जे के नाम हुआ नया रिकॉर्ड
  2. IPL इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज बने
  3. 156.2 किलोमीटर प्रति घंटा की गेंद फेंकी

यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर में कहर ढा रही हैं हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच

दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज इसके साथ कई रिकॉर्ड बना डाले, उन्होंने इसी मैच के दौरान टूर्नामेट इतिहास की दूसरी और तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकी जिसकी स्पीड क्रमश: 155.21 किलोमीटर प्रति घंटा और 154.74 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इस तरह उन्होंने अपने गही देश के डेल स्टेन (Dale Steyn) का रिकॉर्ड (154.2 किलोमीटर प्रति घंटा ) तोड़ दिया.

आईपीएल इतिहास की अब तक की 5 सबसे तेज गेंद
एनरिच नॉर्त्जे- 156.2 किलोमीटर प्रति घंटा 
एनरिच नॉर्त्जे-  155.2 किलोमीटर प्रति घंटा 
एनरिच नॉर्त्जे-  154.7 किलोमीटर प्रति घंटा 
डेल स्टेन- 154.4 किलोमीटर प्रति घंटा 
कगिसो रबाडा- 154.2 किलोमीटर प्रति घंटा 

156.22 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड की गेंद फेंकने के बाद ठीक अगली ही गेंद पर नॉर्त्जे ने राजस्थान के ओपनर जोस बटलर का पवेलियन वापस भेज दिया. नॉर्त्जे आईपीएल 2020 में अब तक 8 मैच खेले हैं हैं जिसमें उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं. वो पर्पल कैप की दौड़ में फिलहाल 7वें नंबर पर चल रहे हैं, वहीं उनके साथ कगिसो रबाडा 18 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं. नॉर्त्जे की शानदार गेंदबाजी (2/32) की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच 13 रन से जीत लिया

तेज गेंदबाज नॉर्त्जे ने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है. यह सुनकर अच्छा लग रहा है. मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. हमारे पास अच्छे कोच हैं कागिसो रबाडा और दूसरे तेज गेंदबाजों के साथ काम करना अच्छा रहा.’

इस जीत के बाद दिल्ली के शिखर धवन कहा, ‘हमें अपनी टीम की जीत का भरोसा था. हमें पता था कि उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है. हम जानते थे कि उनके टॉप ऑर्डर को जल्दी निपटाकर मैच पर पकड़ बना सकते है.’ उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' एनरिच नॉर्त्जे और पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारे पास अनुभवी गेंदबाज है. एनरिच के रूप में शानदार तेज गेंदबाज है. तुषार ने भी चतुराई से गेंदबाजी की.’ 

Trending news