WORLD CUP 2019: IND vs NZ मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, टॉस भी न हो सका

Thu, 13 Jun 2019-7:53 pm,

विश्व कप में भारत-न्यूजीलैंड का मैच नॉटिंघम के टेंट ब्रिज मैदान पर बारिश की वजह से रद्द हो गया.

नॉटिंघम:  विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में नॉटिंघम के टेंट ब्रिज मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मैच  बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. बारिश के कारण टॉ़स भी नहीं हो सका. मैदान में पानी भर जाने से भारतीय समयानुसार 7.30 अंपायरों ने तय किया का इन हालातों में 20-20 ओवरों का मैच होना भी संभव नहीं है. . विश्व कप में अभी तक दोनों टीमों के बीच सात मैच हुए हैं इनमें से न्यूजीलैंड ने चार और टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं.  नॉटिंघम में मैच से पहले रात भर बारिश हुई थी. इसके बाद सुबह भी बारिश हुई थी. मैच से एक डेढ़ घंटे पहले बारिश रुकी थी., लेकिन फिर भी टॉस समय पर न हो सका.  मैच शुरू होने का निर्धारित समय भी मैदान पर कवर्स डले हुए थे.

नवीनतम अद्यतन

  • अंपायरों ने किया अंतिम फैसला, मैच हुआ रद्द
    7.30 के इंस्पेक्शन के बाद अंपयार ने घोषणा , मैच नहीं हो सकेगा. मैदान में बारिश की वजह भरा पानी. नतीजन अंपायरों को डेढ़ घंटे पहले ही मैच रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी. 

  • अब 7.30 बजे होगा इंस्पेक्शन
    ताजा खबरों के मुताबिक अब अगला इंस्पेक्शन भारतीय समानुसार 7.30 बजे होगा. 

  • ​6 बजे  के​ इंस्पेक्शन से पहले शुरू हुई भारी बारिश
    6 बजे  के इंस्पेक्शन से ठीक पहले भारी बारिश शुरू हो गई. अभी मैच के लिए काफी समय है. कट ऑफ समय रात 8.45 का है अगर तब तक मैच शुरू नहीं हुआ तभी मैच रद्द होगा. 

  • रुक गई थी बारिश, मैदान अब भी गीला, 6 बजे होगा इंस्पेक्शन
    मैदान में पानी भरा हुआ देख अंपायरों ने फैसला किया कि अब इंस्पेक्शन भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे होगा. 

  • फिर शुरू हुई बारिश
     अंपायरों के पिच का मुआयने के लिए 5 बजे का समय निर्धारित करने के  कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई और मैदान पर कवर्स वापस आ गए. 

  • हालातों से खुश नहीं अंपायर, फिर टला मुआयना
    चार बजे पिच देखने के बाद अंपायर्स ने यह फैसला किया है कि अब पिच का मुआयना भारतीय समयानुसार पांच बजे होगा. 

  • बारिश रुकी, चार बजे देखी जाएगी पिच
    बारिश रुकते ही कवर्स हटे. अब पिच का मुआयना भारतीय समयानुसार 4.00 बजे  होगा 

  • मैच शुरु होने के निर्धारित समय के 10 मिनट पहले हलकी बारिश शुरू हो गई. और मैदान पर कवर्स वापस आ गए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link