नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स में होने जा रहे क्रिकेट के महाकुंभ का स्टेज सज चुका है. आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) नामक इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों का ऐलान हो चुका है. अब तो ये टीमें इंग्लैंड पहुंचने लगी हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज और सक्रिय क्रिकेटर अब ये कयास लगा रहे हैं कि इस बार का चैंपियन कौन होगा. इसी कड़ी में भारत की सबसे सीनियर सक्रिय क्रिकेटर मिताली राज ने ट्वीट कर भारतीय टीम (Team India) को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, ‘1983 और 2011 हमारे गर्व के पल थे. इस बार भी उससे कुछ अलग नहीं होगा.’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

36 साल की मिताली राज (Mithali Raj) देश की एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिनका इंटरनेशनल करियर साल 2000 से पहले शुरू हुआ था और वे अब भी टीम इंडिया का प्रमुख हिस्सा हैं. वैसे हरभजन सिंह का करियर भी 1998 में शुरू हुआ था, लेकिन वे तीन साल से टीम इंडिया से दूर हैं. मिताली राज ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. वे भारतीय वनडे टीम की कप्तान भी हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: पाकिस्तान की टीम से बाहर किए जाने से ‘बागी’ हुए जुनैद, जताया अनोखा विरोध


मिताली राज ने सोमवार रात को ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इसमें भारतीय टीम को जोश दिलाने वाला वीडियो और टेक्स्ट मैसेज भी है. मिताली राज ने लिखा, ‘1983 और 2011 हमारे गर्व के पल थे. इस बार भी उससे कुछ अलग नहीं होगा. मैं देश के हर क्रिकेटप्रेमी की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं.’ 


मिताली राज ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसके बोल ये हैं. 
‘उठा दे बल्ला, मचा दे हल्ला 
गेंद से अपनी, गिरा दे डंडा 
जुटा हौसला... बदल फैसला 
जीत से अपना... बढ़ा काफिला
धूल चटा दे, पैर जमा ले
खेल से अपने रंग जमा दे
गूंजे बस अपना नाम, इंडिया...
हर दिल का तुझे सलाम इंडिया...’
 


मिताली राज भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान हैं. (फोटो: twitter/@M_Raj03/video garb)


भारतीय क्रिकेटर आईपीएल-12 के बाद आराम कर रहे हैं. विराट कोहली की अगुवाई में यह टीम जल्दी ही इंग्लैंड रवाना होगी, जहां 25 मई को वह अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी. विश्व कप में भारत का अभियान पांच जून को शुरू होगा. विश्व कप में भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से होना है.