मैनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में माहौल बड़ा उतार चढ़ाव भरा रहा. पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला लिया और जब बल्लेबाजी की रफ्तार धीमी रही तो टीम की आलोचना होने लगी. यहां तक कॉमेंट्री कर रहे पूर्व खिलाड़ी भी टीम की धीमी बल्लेबाजी पर असहज नजर आए. इसमें टीम के फिनिशर के कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) भी आलोचना के शिकार होते दिखे, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने अपनी धीमी गति की काफी भरपाई की और टीम का स्कोर 268 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली  (Virat kohli) ने भी धोनी की तारीफ की और उसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह (Jusprit Bumrah) भी शामिल हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह को लगी धोनी की पारी बेहतरीन
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में शानदार पारी खेली और इसके लिये क्रीज पर समय बिताकर उन्होंने सही किया. धोनी की रन बनाने की गति चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरूवार को पूर्व कप्तान ने 61 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन जुटाये जिससे भारतीय टीम 268 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. 


धोनी की सबने की थी आलोचना, लेकिन...
वीवीएस लक्ष्मण ने तो एमएस धोनी की इस बात की आलोचना कर दी कि वे मिडिल ओवरों में क्रीज पर आते ही सिंग्ल्स लेना भूल जाते है और स्ट्राइक रोटेट करने में उन्हें दिक्कत हो रही है. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम की स्पिनर्स के खिलाफ धीमी रनगति की आलोचना की थी. जबकि  बुमराह ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘उन्होंने जो पारी खेली, वह बहुत शानदार थी. कभी कभार आपको लगता है कि वह धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन कभी कभार यह अहम होता कि वह समय लें जो उन्होंने किया.’’



दबाव झेलते हैं धोनी
बुमराह ने कहा, ‘‘वे दबाव झेलते हैं. यह बेहतरीन पारी थी जिससे हम 268 रन बना सके जो इस पिच पर अच्छा स्कोर था. वह जानते थे कि बाद में ‘पिंच हिटर’ आयेंगे इसलिये वह क्रीज पर समय बिता सकते थे. युवा खिलाड़ी इस पारी से काफी सीख लेंगे.’’ 



अपने प्रदर्शन से खुश हैं बुमराह
बुमराह ने मैच में दो विकेट झटके और हैट्रिक से चूक गए. अपने प्रदर्शन के बारे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ने कहा, ‘‘केमार रोच को हैट्रिक गेंद फेंकते हुए मैं उम्मीद कर रहा था कि वह सोचेगा कि यह तेज यार्कर होगी. इसलिये मैंने सोचा कि मुझे धीमी गेंद फेंकनी चाहिए. मैंने ऐसा किया लेकिन वह इसे रोकने में सफल रहा. लेकिन खुश हूं कि मैं योजना को लागू कर सका.’’
(इनपुट भाषा)