नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने 30 मई से होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए बुधवार रात टीम घोषित कर दी. इसके साथ ही वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमें (World Cup squad) घोषित हो गई हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले टीम घोषित की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपनी 15-15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जबकि, वेस्टइंडीज टीम घोषित करने वाला आखिरी देश रहा. इंग्लैंड पांचवीं बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड में होने वाले इस विश्व कप के लिए मेजबान टीम ही जीत की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रहा है. हालांकि, उसने आज तक कभी भी विश्व कप नहीं जीता है. इस कारण कई विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि वह आखिरी मौके पर लड़खड़ा सकती है. इंग्लैंड के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. भारत ने पिछले डेढ़-दो साल में पूरी दुनिया में अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मजबूत हो गई है. सभी 10 टीमें इस प्रकार हैं. 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी.

पाकिस्‍तान: सरफराज अहमद (कप्तान व विकेटकीपर), आबिद अली, बाबर आजम, फखर जमान, इमाम उल हक, हैरिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा.

इग्‍लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरैन, जोए डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लांकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी. 

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डू प्लेसिस (कैप्टन), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेल स्टेन, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कैगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्क्रम, रास वान डर डुसेन, तबरेज शम्सी.

वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गैब्रियल, एश्ले नर्स, केमार रोच, ओशाने थॉमस. 

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, कुसल मेंडिस, इसुरू उदाना, मिलिंदा सिरिवर्धने, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरू थिरिमन्ने, जैफ्री वेंडरसे, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल. 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुशफिकुर रहीम, शाकिल अल हसन (उपकप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबु जायेद.  

अफगानिस्तान: गुलबदीन नईब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवालत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान.