Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में गैंगरेप की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बुधवार को बताया कि रजपुरा क्षेत्र के मौलनपुर गांव के निवासी संजू ने पिछली तीन नवंबर को थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी पिछली एक नवंबर को दीपावली पर जा रही थी. इसी दौरान उसके गांव के निवासी बिजलेश, उसके भाई शेर सिंह और संजू सहित चार लोगों ने उसकी पत्नी को गाड़ी में बैठाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने जांच में पाया कुछ और सच्‍चाई
उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि संजू ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी पत्नी कहीं और जाकर रुक गई. बाद में संजू उसे वापस लेकर आया था. पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में संजू ओर उसके भाई गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.


वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की मौत
उधर उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बुधवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास मंगलवार की शाम एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार 40 वर्षीय विजेंद्र कन्नौजिया और उसके 20 साल के भतीजे रितेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के समय विजेंद्र और रितेश किसी रिश्तेदार के घर से अपने गांव गोपालपुर संवरा लौट रहे थे. कुरैशी ने बताया कि इस मामले में रितेश के भाई अभय ज्ञान की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इनुपट एजेंसी से