Bangladeshi MP Murder Case: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सीआईडी और बांग्लादेश पुलिस ने मामले जानकारी देते हुए बताया है कि राजारहाट के एक फ्लैट में सांसद की हत्या करने, खाल उतारने और डेड बॉडी के टुकड़े करने के बाद हत्यारे 4.3 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. इतना ही नहीं उनमें से एक हत्यारा सांसद की शर्ट पहनकर भी गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां हैं बांग्लादेशी सांसद के हत्यारे?


जांचकर्ताओं ने बताया है कि बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन के नेपाल में छिपे होने का संदेह है और वह कैश लेकर गया है. इंटरपोल के जरिए उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. वहीं, मुख्य आरोपी अख्तरुज्जमां शाहीन के पहले ही अमेरिका भाग जाने का संदेह है.


कसाई ने पहले पी शराब, फिर पूरी रात शरीर के किए टुकड़े


टीओआई की रिपोर्ट के अनुार, पूछताछ के दौरान मुंबई के 24 वर्षीय कसाई जिहाद हावलादार ने खुलासा किया है कि 13 मई को रातभर डेड बॉडी के टुकड़े किए थे. इसके साथ ही उसने बताया है कि इस काम को करने के लिए उसने शराब पी थी. इसके बाद अगली सुबह वह सांसद के कपड़े पहनकर घर से बाहर निकल गया, क्योंकि उसके कपड़े खून से सने हुए थे. पश्चिम बंगाल सीआईडी ने मोहम्मद हारुन-या-रशीद के नेतृत्व वाली ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एक टीम की मौजूदगी में राजारहाट फ्लैट में हत्या के सीन को रीक्रिएट किया.


फ्लैट के अंदर बांग्लादेशी सांसद के साथ क्या-क्या हुआ?


पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार दोपहर 3 बजे फैसल और शिमुल भुइयां के साथ फ्लैट में दाखिल हुए और अपने जूते बाहर छोड़ दिए. सेलेस्टी रहमान ऊपर के कमरे में थे. अंदर, कसाई जिहाद हावलादार और आरोपी मोहम्मद सियाम हुसैन मौजूद थे. इसके बाद पहले सांसद को क्लोरोफॉर्म देकर बेहोश और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद बाथरूम में शव के टुकड़े किए गए. फिर हड्डियों और मांस को अलग-अलग थैलों में पैक कर भांगर में बागजोला नहर में फेंक दिया.