Khalistan Tiger Force News: एनआईए ने कनाडा स्थित आतंकी अर्शदीप डाला के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों फिलिपींस से दिल्ली आए थे. इन दोनों के नाम मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा और मनदीप सिंह है. इन दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट पहले से जारी किया गया था. इन दोनों पर धमकाने के साथ साथ आतंकियों को फंड देने का आरोप है. दोनों का संबंध पंजाब से है लेकिन ये फिलिपींस में रहते हैं. एनआईए का कहना है कि जांच में यह जानकारी सामने आई कि ये भारत में दाखिल होकर खालिस्तान टाइगर फोर्स के लिए फंड जुटाने का काम करते और उसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देते. यही नहीं दोनों का वास्ता हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हथियारों की तस्करी मुख्य पेशा


पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के अलावा वो युवाओं को देश विरोधी काम के लिए भर्ती का काम कर रहे थे. ये दोनों केटीएफ के जरिए भारत को अस्थिर करने के लिए युवाओं को भड़काने का काम भी कर रहे थे. मनप्रीत और मनदीप कनाडा स्थित अर्शदीप डाला के लिए पिछले साढ़े तीन साल से काम करते हैं और पंजाब में कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार भी हैं. ये दोनों फिरौती के जरिए रकम वसूलने के लिए टारगेट की तलाश करते थे. बिजनेसमैन खास तौर से उनके निशाने पर होते थे. विशेष एनआईए अदालत ने भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठनों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में पहले उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. दोनों के खिलाफ पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पिछले साल 20 अगस्त को खुद संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.