Patna: बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यही वजह है कि हर रोज प्रदेश में 7 हत्याएं (Murder Case In Bihar) हो रही हैं. इसके साथ ही फिरौती के लिए हर महीने 4 लोगों का राज्य में अपहरण (kidnapping case)  भी हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपराध की घटनाओं में वृद्धि के बाद जब लॉ एंड आर्डर को लेकर सवाल खड़े होने लगे तो बचाव में बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police) ने अपनी सफाई में ये आकंड़े जारी किए हैं, लेकिन इन आंकड़ों में भी दिखा लुका-छिपी का खेल जारी है.


राज्य पुलिस मुख्यालय ने सिर्फ हत्या और अपहरण से ही जुड़े मामलों पर साल 2021 के अब तक के आंकड़े जारी किए हैं. इसके अलावा, चोरी, दंगा, महिला अपराध और सामान्य अपहरण के 2021 के आंकड़े पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नहीं किए गए हैं.


6 माह में 24 अपहरण
जनवरी से जून 2021 तक बिहार में फिरौती के लिए 24 अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस ने 23 अपहृत को बरामद किया है, लेकिन 1 अपहृत को बचाने में पुलिस असफल रही और अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. 56 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है.


6 माह में 1300 हत्याएं
बिहार में जनवरी 2021 से लेकर जून 2021 तक 1300 से ज्यादा हत्याएं हुईं हैं. इन आंकड़ों को देखें तो हर दिन लगभग 7 हत्याओं के मामले राज्य पुलिस की डायरी में दर्ज हुए हैं. अपराध के ये आंकड़े तब हैं, जब दो महीनों तक कोरोना के कारण प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति रही.