Viral: मेरी गाड़ी चेक कराई...बता देना SP-कलेक्टर से तुम्हारी बली दे दूंगा, धमकी के बाद पुलिस का प्रचंड एक्शन
Advertisement
trendingNow12534940

Viral: मेरी गाड़ी चेक कराई...बता देना SP-कलेक्टर से तुम्हारी बली दे दूंगा, धमकी के बाद पुलिस का प्रचंड एक्शन

Rewa News: मऊगंज जिले से एक कथित ऑडियो शोशल मीडिया में बडी तेजी के साथ वॉयरल हुआ जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के बीच सनसनी फैल गई. धमकी भरा कथित आडियो वॉयरल होते ही पुलिस आधिकारियो ने ऑडियो की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Viral: मेरी गाड़ी चेक कराई...बता देना SP-कलेक्टर से तुम्हारी बली दे दूंगा, धमकी के बाद पुलिस का प्रचंड एक्शन

Rewa Police: मऊगंज जिले से हैरान कर देने वाला एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में बडी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति को धमकी भरे लहजे में फोन से बातचीत करते हुए जिले में पदस्थ एसपी का सिर काट लेने की धमकी दे रहा है. जैसे ही धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर पुलिस के आला अफसर एक्शन मोड आए और धमकी देने वालें शख्स की तलाश शुरु कर दी है.

शख्स का धमकी भरा ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप
दरअसल मऊगंज जिला इन दिनो काफी सुर्खियों में है महादेवन मंदिर को लेकर एक सप्ताह तक चलने वाला हाईवोल्टेज ड्रामा शांत होने के बाद एक कथित ऑडियो को लेकर एक बार फिर मऊगंज सुर्खियो में आ गया. मऊगंज जिले से एक कथित ऑडियो शोशल मीडिया में बडी तेजी के साथ वॉयरल हुआ जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के बीच सनसनी फैल गई. धमकी भरा कथित आडियो वॉयरल होते ही पुलिस आधिकारियो ने ऑडियो की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

यूवक को बोला तेरी और पिंटू की दूंगा बली
वॉयरल ऑडियो में अशोक चौरसिया नाम के एक शख्स ने फोन कॉल करते हुए कहा की सोनू, पिंटू से बात करवाओ. इसके बाद फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा की पिंटू अभी नहीं है, तब अशोक ने कहा की पिंटू से कह देना और तुम भी संभल जाना. आबकारी विभाग की टीम ने मेरे गाड़ी की तलाशी ली है कल से मऊगंज में दिखाई मत देना नही तो पीट के लाश कर दूंगा. दलाली मत करो कल अगर मऊगंज में दिखाई दिए तो तुम लोगों की बली दे दूंगा.

'बता देना कलेक्टर एसपी से जेल जानें के लिए तैयार हूं'
धमकी देने वाला शख्स यहीं नही रुका उसने कहा की एसपी कलेक्टर जिसको भी ऑडियो भेजना हो भेज देना कल मैं सब की बली दे दूंगा ये ध्यान रखना. हमारी गाड़ी क्यों चेक करवाई. एक मुकदमा ही लगेगा जेल जाऊंगा. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं लेकिन तुम्हे छोडूंगा नही. तुम सब के खातिर जेल गया, तुम लोगो ने मेरे लिए क्या किया तुम्हे मेरा खुला चेलेंज है जो करना है कर लो. बता दो अपने कलेक्टर से अपने एसपी से मेरी जेल और रेल फिक्स है तेरी जितनी पुलिस हो भेज दें मैं यहीं हूं. तुम्हारी औकात हो तो कल के बाद छापा मरवाना.

'एसपी का भी काटूंगा मूड 46 मुकदमे पहले से 47 वां हो जाएगा झुकूंगा नही'
वायरल ऑडियो में शख्स ने आगे ये भी कहा बता देना अपने एसपी से यह अशोक चौरसिया की वार्निंग है. मैं पाऊंगा तो एसपी का भी मूड काट दूंगा. चाहे एसपी को मार दूं या आम आदमी को मार दूं लगेगा तो 302 का ही मुकदमा. यह अशोक चौरसिया है 46 मुकदमे पहले से हैं 47 वां हो जाएगा पर झुकेगा नही. मैं गड़ासे से काटूंगा जेल जाने में दिक्कत नही है. 

आईजी ने कहा जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया में वायरल हुए ऑडियो को लेकर के रीवा संभाग के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि मऊगंज जिले से संबंधित एक ऑडियो वायरल हुआ है ऑडियो की जांच की जाएगी. मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को वायरल ऑडियो की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, यदि वायरल ऑडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि किसी भी अधिकारी या किसी भी व्यक्ति के लिए फोन पर अपशब्दों का उपयोग किया जाए. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

TAGS

Trending news