Patna: बिहटा में अपराधियों (Crime In Bihta) ने शनिवार की देर रात दो युवकों को गोलियों से भून डाला. वहीं, एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. दरअसल, बिहटा के किशुनपुर गांव में शनिवार की देर रात तीनों युवक एक विवादित जमीन पर बाउंड्री करवाने के बाद वहीं सोए हुए थे, इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमीन विवाद में हुई हत्या
तीन कट्ठा जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा रहा था. इसी बीच राहुल और प्रदीप नामक युवकों ने जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. उन्होने विवादित जमीन पर एक ही दिन में ही दस फीट की बाउंड्री बना दी, जिसके बाद अजित नामक एक अन्य युवक के साथ बाउंड्री के पास हीं सो गए. इस दौरान रात के करीब 11 बजे अपराधी पहुंचे और फायरिंग करने लगे.


अजित की हालत गंभीर
फायरिंग में प्रदीप कुमार और राहुल कुमार की मौत हो गई जबकी अजित नामक युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, वो अस्पताल में जीवन और मौत से बूरी तरह जूझ रहा है.


ये भी पढ़ें- बिहार में अपराधी बेलगाम, घर के बाहर 2 लोगों की गोली मारकर हत्या


हत्या के बाद हंगामा
पीड़ित परिजनों की माने तो जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा रहा था, जिसके कारण हत्या की गई है. वहीं, हत्या की खबर जैसे ही इलाके में फैली, तो लोग आक्रोशित हो गए और आगजनी करने लगे. हालांकि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया. 


विधायक के भतीजे का सामने आया नाम
इस हत्याकांड के पीछे मनेर विधायक के भतीजे का भी नाम आ रहा है. पीड़ित परिवार ने विधायक के भतीजे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


(इनपुट- इश्तियाक)



'