Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड के 'दबंग' के बाद लॉरेंस गैंग के निशाने पर 'बादशाह', ब्लास्ट की ली जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12533385

Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड के 'दबंग' के बाद लॉरेंस गैंग के निशाने पर 'बादशाह', ब्लास्ट की ली जिम्मेदारी

Chandigarh News: सीधे तौर पर गैंगस्टर चुनौती दे रहे हैं, या तो रंगदारी दो वरना जान खतरे में है. हालांकि गोल्डी बराड़ के नाम से इस पोस्ट को पुलिस अभी वेरी फाइ कर रही है. जी न्यूज़ इस सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. 

Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड के 'दबंग' के बाद लॉरेंस गैंग के निशाने पर 'बादशाह', ब्लास्ट की ली जिम्मेदारी

Chandigarh blast: पंजाब, मुंबई और दिल्ली के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने चंडीगढ़ को दहलाने की कोशिश की है. लॉरेंस गैंग ने चंडीगढ़ के दो नाइट क्लब पर विस्फोट किया. जिनमें से एक क्लब सिंगर और रैपर बादशाह का है. दरअसल मंगलवार सुबह पंजाबी सिंगर बादशाह के नाइट क्लब को निशाना बनाया गया. शाम होते होते लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने इस धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए वारदात में लॉरेंस गैंग के होने का ऐलान कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा गया कि 

- लॉरेंस गैंग ने बादशाह से रंगादारी मांगी थी.
- लेकिन ना फोन उठाया गया और ना ही कोई रंगदारी मिली.
- इस वजह से डराने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया.

ब्लास्ट के पीछे धमकी वाला एंगल इसलिए भी है क्योंकि 

- धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक बेहद हल्का था ? 
- अगर नुकसान पहुंचाना होता तो ज्य़ादा विस्फोटक का इस्तेमाल होता.
- अब सवाल ये है क्या सिंगर बादशाह को डराने के लिए हमला हुआ.
- क्योंकि चंडीगढ़ के कई क्लब संचालकों से गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं.

यानी सीधे तौर पर गैंगस्टर चुनौती दे रहे हैं, या तो रंगदारी दो वरना जान खतरे में है. हालांकि गोल्डी बराड़ के नाम से इस पोस्ट को पुलिस अभी वेरी फाइ कर रही है. जी न्यूज़ इस सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या लॉरेंस गैंग के निशाने पर अब मूसेवाला के बाद रैपर बादशाह हैं.

Trending news