Patna: बिहार में एक किसान को 300 रुपए का लालच करना भारी पड़ गया. इस लोभ के चलते उसे 300 की जगह 3 लाख रुपए का हर्जाना भरना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भुतनाथ इलाके का है. यहां दिन दहाड़े कुछ लुटेरे एक किसान से 3 लाख की लूट कर फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, लूट की सारी वारदात पास लगे CCTV में कैद हो गई, जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस CCTV के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है.   


ये भी पढ़ें- बिहार: दो बच्चों की मां ने यूं किया पति को कंगाल, पहले अकाउंट में डलवाए पैसे फिर...


क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित किसान ICICI बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर बाइक से अपने घर दीदारगंज के मोहली पंचायत जा रहा था. इस दौरान दो लुटेरों ने बाइक सवार किसान को रोका और कहा कि आपके 300 रुपए नीचे गिर गए हैं. इधर, लुटेरों की बात में आकर जैसे ही किसान झुककर 100-100 के तीन नोट उठाने लगा, लुटेरे उसका तीन लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए. इससे पहले किसान कुछ समझ पाता, चोर उसका पैसा ले फरार हो चुके थे.


घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है. चोरों को जल्द से जल्द पड़कने का प्रयास जारी है.  


(इनपुट- प्रवीन)