Explainer: नौ दिनों में 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, क्यों खाली हैं दिल्ली पुलिस के हाथ?
Delhi Bomb Threat: पिछले कुछ महीनों से ईमेल के जरिए दिल्ली-NCR के स्कूलों, अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइन कंपनियों की बम की धमकियां मिल रही हैं. लेकिन ये धमकियां कौन भेज रहा है, दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में नाकाम है.
Delhi News in Hindi: दिल्ली में पिछले नौ दिनों में 100 से अधिक स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पैरेंट्स दहशत में हैं और स्कूल मैनेजमेंट अलग परेशान है. इस साल मई से ईमेल के जरिए मिली 50 से अधिक बम धमकियों में न केवल दिल्ली के स्कूलों को बल्कि अस्पतालों, हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को भी निशाना बनाया गया. हालांकि, दिल्ली पुलिस को इन मामलों में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. आखिर, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने महत्वपूर्ण मामलों में दिल्ली पुलिस के हाथ खाली क्यों हैं?