नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने गुरुवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से सांसद कविता मलोठ के साथ काम करने वाले तीन लोगों को 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया. सीबीआई (CBI) ने राजीब भट्टाचार्य, शुभांगी गुप्ता और दुर्गेश कुमार को सांसद के आवास से रंगे हाथ 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा.


TRS सांसद के नाम पर ठगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मनमीत सिंह नाम के एक आदमी ने सीबीआई (CBI) को इसकी शिकायत की थी. मनमीत की शिकायत के मुताबिक, राजीब भट्टाचार्य ने फोन कर बताया कि जो मकान वो बना रहा है उसे लेकर MCD में शिकायत की गई है, जिसे वो रफा-दफा कर सकता है लेकिन बदले में 5 लाख रुपये देने होंगे.


आरोपी ने बिल्डर से क्या कहा?


जान लें कि राजीब ने खुद को सांसद कविता मलोठ का पीए बताया और कहा कि MCD के अधिकारी को वो अच्छे से जानता है. राजीब ने बाकायदा ये कहा कि वो मामले को रफा-दफा करना चाहता है तो सांसद की कोऑर्डिनेटर शुभांगी गुप्ता से बात कर ले जिसके बाद मनमीत ने शुभांगी से बात की.


ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस की मार, एक बार फिर बंद हुई ये ट्रेन


बिल्डर से मांगी इतने रुपये की रिश्वत


मनमीत ने शिकायत में बताया कि शुभांगी ने सांसद के दूसरे पीए दुर्गेश से बात करवाई और जल्द से जल्द मामले को निपटाने के लिए कहा. मनमीत ने जब कहा कि वो 5 लाख नहीं दे सकता तो बात 1 लाख रुपये पर आकर अटकी. जिसके बाद पैसे लेकर सांसद के आधिकारिक आवास 401 सरस्वती अपार्टमेंट, पार्लियामेंट, बीडी मार्ग पर आने के लिए कहा गया.


सांसद आवास से रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी


फिर मनमीत ने इसकी शिकायत CBI को की. जिसके बाद पहले तो शिकायत की जांच करने के लिए एक गवाह के साथ शुभांगी से फोन पर बात कर तस्दीक की गई कि शिकायत सही है. जिसके बाद गवाह के साथ ही स्पाई कैमरा लगाकर मनमीत को सांसद के निवास पर भेजा गया.


सांसद के आवास पर राजीब भट्टाचार्य, शुभांगी गुप्ता और दुर्गेश मौजूद थे और जहां शिकायतकर्ता ने सारी बातों को रिकॉर्ड किया, जिसमें पैसे मांगने की बात की जा रही थी. राजीब ने खुद को सांसद का पीए बताया और मामले का जल्दी से निपटारा करने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की.


ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच जंग की आशंका से सहमी दुनिया, वायरल वीडियो से उठे सवाल


CBI ने इस रिकॉर्डिंग को देखने के बाद मनमीत को पैसों के साथ भेजा और तीनों आरोपियों राजीब भट्टाचार्य, शुभांगी गुप्ता और दुर्गेश को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. CBI इस गिरफ्तारी के बाद ये जांच कर रही है कि क्या वाकई ये तीनों सांसद के साथ काम करते थे और अगर नहीं तो सांसद के घर का इस्तेमाल ये अवैध काम के लिए कैसे कर रहे थे. ताकि इस पूरे मामले में सांसद की भूमिका की भी जांच की जा सके.


LIVE TV