कंटेट क्रिएटर ने कुत्ते पर चढ़ाई SUV, फिर बोरे में भर... इंटरनेट के जरिए देशभर में मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12596063

कंटेट क्रिएटर ने कुत्ते पर चढ़ाई SUV, फिर बोरे में भर... इंटरनेट के जरिए देशभर में मचा बवाल

Bengaluru News: बेंगलुरू में एक कंटेट क्रिएटर (content creator) ने अपनी SUV से एक कुत्ते के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया तो इंटरनेट पर बवाल मच गया. इस मामले को लेकर पेटा से लेकर पुलिस प्रशासन तक सरगर्मी देखी गई.

कंटेट क्रिएटर ने कुत्ते पर चढ़ाई SUV, फिर बोरे में भर... इंटरनेट के जरिए देशभर में मचा बवाल

Bengaluru content creator runs over dog: बेंगलुरू में 35 साल के एक कंटेट क्रिएटर (content creator) ने अपनी SUV से एक गली के एक आवारा कुत्ते के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया तो देशभर के पशु प्रेमियों में गुस्से की लहर देखी गई. इस मामले को लेकर पेटा से लेकर पुलिस प्रशासन तक हाहाकार मच गया. डॉग को कुचलने वाले शख्स की अब उसी सोशल मीडिया पर लानत मलानत हो रही है, जिससे उसकी कमाई होती थी. 

गाड़ी से कुचला  

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ने कथित तौर पर अपनी एसयूवी कार से गली के एक कुत्ते को कुचल दिया. ऐसा करने से उसकी मौत हो गई. उसके बाद इस कंटेट क्रिएटर ने कुत्ते की बॉडी को बोरे में डालकर फेंक दिया. जेपी नगर में सामने आए इस मामले में आरोपी मंजूनाथ वेंकटेश को एक एनिमल एक्टिविस्ट द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. 

ये भी पढ़ें- भारत में सबसे सस्ता काजू-बादाम कहां मिलता है? आज के बाद मत पूछना, सेहत से हो रहा जानलेवा खिलवाड़

वीडियो वायरल

आपको बताते चलें कि मंजूनाथ की महिंद्रा थार से कुत्ते को कुचलते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें नेटीज़न्स उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस घटनाक्रम का वीडियो नजदीक के अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जिसके बाद तलघट्टापुरा पुलिस ने कंटेट क्रिएटर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम-1960 की धारा और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशु को मारने या अपंग करने की शरारत) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया.

ये भी पढ़ें- दुबई में मजे से बीत रही थी जिंदगी, एक दिन BF संग बना लिए संबंध; फिर सब हो गया खत्म...

जानबूझकर रौंदा

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये कोई हादसा नहीं था. 31 दिसंबर की शाम को 5.30 बजे क्रूरता की इस वारदात को जानबूझकर कर अंजाम दिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कुत्ता सो रहा था, उसके ऊपर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई गई. इसके बाद आरोपी ने उसे एक बोरी में भरकर कहीं दूर फेंक दिया. पुलिस ने कहा, 'वीडियो में देखा गया कि कुत्ते पर आगे का बायां टायर चढ़ाया गया. इसलिए उसके गाड़ी पर कंट्रोल खोने के दावे पर यकीन करना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- 2025 के शुरू होते ही दुनिया के अंत की हुई शुरुआत? जानिए क्या कहते हैं भारत के बड़े-बड़े ज्योतिषी

TAGS

Trending news