जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में CBI ने लिया केस का चार्ज, धनबाद पहुंच शुरू की जांच
जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में CBI टीम ने धनबाद पहुंच कर केस का चार्ज ले लिया है साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
Dhanbad: जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच का जिम्मा CBI ने संभाल लिया है. CBI की 20 सदस्यीय टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची और सदर थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी हासिल की साथ ही केस का चार्ज लेकर तहकीकात भी शुरू कर दी है.
हेमंत सोरेन ने CBI जांच की सिफारिश की थी
बता दें कि धनबाद कोर्ट के ADJ रहे उत्तम आनंद की हत्या हो गयी थी. 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक पर निकले जस्टिस उत्तम आनंद की सड़क हादसे में मौत हुई थी, बाद में हादसे का CCTV फुटेज सामने आने के बाद ये मामला सड़क हादसे से मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो गया था. इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच अभी तक SIT कर रही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने CBI जांच कराने की अनुशंसा की थी.
CBI ने अपनी तरफ से केस दर्ज किया
CBI ने इस मामले में बुधवार को अपनी तरफ से केस दर्ज किया. CBI के SP विजय कुमार शुक्ला को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. SP विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में 20 सदस्य CBI टीम का गठन किया गया, जो इस हत्याकांड की तहकीकात में जुट गयी है. 20 सदस्य CBI टीम ने भी अलग-अलग ग्रुप बना लिया है, जो जिले के विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, SIT की रंजय हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ
बता दें की इस मामले में जस्टिस उत्तम आनंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जज के सिर के अंदरूनी भाग में कई गंभीर चोट थे, जबड़ा टूटा हुआ था और शरीर के बाहरी हिस्से में भी चोट के निशान थे.