जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, SIT की रंजय हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar956928

जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, SIT की रंजय हत्याकांड के आरोपी से पूछताछ

जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गयी है. वहीं SIT ने रंजय हत्याकांड के आरोपी, जेल में बंद शूटर अमन सिंह समेत 30 लोगों से पूछताछ की और झारखंड हाईकोर्ट में हफ्ते भर की जांच रिपोर्ट भी सौंपी.

जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. (फाइल फोटो)

Dhanbad: जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में SIT की जांच जारी है. इस बीच मामले को लेकर SIT की टीम ने रंजय हत्याकांड में आरोपी झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह से पूछताछ की. साथ ही रंजय सिंह के परिजनों से भी पूछताछ की गयी. इसके साथ ही रांची जेल में बंद शूटर अमन सिंह सहित 30 लोगों से भी पूछताछ की गयी है. बता दें की जस्टिस उत्तम आनंद कई हाई प्रोफाइल मामलों को देख रहे थे. जिसमें एक मामला रंजन सिंह हत्याकांड का भी है. जिसमें आरोपी के तौर पर झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह का नाम भी शामिल है. 

वहीं दूसरी ओर SIT ने मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में अपना पक्ष रख कर जांच जारी रखने की बात कही. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान SIT की टीम में अपनी 1 सप्ताह के जांच की रिपोर्ट सौंपी.

ये भी पढ़ें: जस्टिस उत्तम आनंद हत्याकांड में 5 दिन बाद भी SIT खाली हाथ, आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्ट की मिली मंजूरी

इस मामले में जस्टिस उत्तम आनंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जज के सिर के अंदरूनी भाग में कई गंभीर चोट थे, जबड़ा टूटा हुआ था और शरीर के बाहरी हिस्से में भी चोट के निशान थे. इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक और उसके सहयोगी की गुजरात के गांधीनगर में नार्को टेस्ट किया जाएगा. 

इधर, धनबाद में वकीलों और जजों की सुरक्षा को लेकर भी आज पुलिस SSP संजीव कुमार ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ बैठक की. अब जिला पुलिस फिर से जजों की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी.

ये भी पढ़ें: धनबाद के जज हत्याकांड में CBI जांच की सिफारिश के बाद भी सियासत जारी, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

बता दें की धनबाद कोर्ट के ADJ रहे उत्तम आनंद की हत्या हो गयी थी. 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक पर निकले जस्टिस उत्तम आनंद की सड़क हादसे में मौत हुई थी, बाद में हादसे का CCTV फुटेज सामने आने के बाद ये मामला सड़क हादसे से मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो गया था. इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच SIT कर रही है, हालांकि झारखंड सरकार ने मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है.

Trending news